डोनाल्ड ट्रंप की उलटबासियां

अमेरिकी चुनाव में कोई राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार हो और वह भारत और हिंदुओं के प्रति इतनी आसक्ति जाहिर करे, जितनी डोनाल्ड ट्रंप ने कल की है तो हम लोग गदगद हुए बिना नहीं रह सकते। जो भारतीय मूल के हिंदू अमेरिका में रहते हैं, वे तो फूलकर कुप्पा हो जाएंगे। यह कम बड़ी बात नहीं कि ‘रिपब्लिकन हिंदू कोलिशन’ नामक संस्था द्वारा आयोजित सभा में पांच हजार लोग जमा थे। डोनाल्ड ट्रंप अभी तो सिर्फ रिपब्लिकन उम्मीदवार ही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपतियों की सभा में भी इतने लोगों को जुटा पाना मुश्किल होता है।

ट्रंप ने भारत, मोदी और हिंदुओं की शान में जो कसीदे काढ़े हैं, आज तक किसी भी विदेशी नेता ने नहीं काढ़े। क्यों काढ़े हैं, ये कसीदे? ट्रंप से पूछो तो वे कहेंगे कि मैं अब से 22 माह पहले भारत गया था और वहां के लोगों से मिलकर सम्मोहित हो गया था। और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? अरे, वे तो ‘महान व्यक्ति’ हैं। मैं राष्ट्रपति बनने पर उनके चरण-चिन्हों पर चलूंगा। भारत और अमेरिका दुनिया के ‘सर्वश्रेष्ठ’ मित्र होंगे। मैं भारत और हिंदुओं का दीवाना हूं। आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में मैं पूरी तरह भारत के साथ हूं।

ट्रंप के इन शब्दों की मलाई पर कुछ प्रवासी भारतीय जरुर फिसल सकते हैं लेकिन वे प्रायः डेमोक्रेटिक पार्टी को ही वोट देते हैं। पांच हजार लोग, जो इकट्ठे हुए थे, पता नहीं वे ट्रंप को सुनने आए थे या तीन-चार घंटे के सांस्कृतिक कार्यक्रम में भारतीय फिल्मी सितारों को देखने आए थे। यों भी ट्रंप की इज्जत इतनी पैंदे में बैठ गई है कि यह सभा तो डूबते को तिनके का सहारा बन गई है। औरतों के बारे में ट्रंप की अश्लील हरकतों, टिप्पणियों और राजनीतिक सवालों पर अमर्यादित जवाबों ने उन्हें एक ऐसा उम्मीदवार बना दिया है, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में शायद सबसे कम वोट मिलें। भारतीय लहजे में कहें तो उनकी जमानत जब्त हो जाएगी। ऐसे ट्रंप के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर कोई गर्व अनुभव कैसे कर सकता है? हिंदुओं और नरेंद्र मोदी का कोई चेला इतना मूर्ख और दुश्चरित्र कैसे हो सकता है? उनसे वह कुछ तो सीखता !

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस आलेख में व्यक्त किए गए विचार लेखक के निजी विचार हैं।  इस आलेख में दी गई किसी भी सूचना की सटीकता, संपूर्णता, व्यावहारिकता अथवा सच्चाई के प्रति Bharat Varta ऑनलाइन (www.bharatvarta.in) उत्तरदायी नहीं है।  इस आलेख में सभी सूचनाएं ज्यों की त्यों प्रस्तुत की गई हैं।  इस आलेख में दी गई कोई भी सूचना अथवा तथ्य अथवा व्यक्त किए गए विचार Bharat Varta के नहीं हैं, तथा Bharat Varta उनके लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं है।

(आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया  bharatvarta1982@gmail.com पर भेज सकते हैं। ब्‍लॉग पोस्‍ट के साथ अपना संक्षिप्‍त परिचय और फोटो भी भेजें।)