प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की जनता से की अपील

केरल, अलाथूर (त्रिशूर)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज सोमवार को केरल के अलाथूर (त्रिशूर) और अट्टिंगल (तिरुवनंतपुरम) में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित किया और भाजपा प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने की जनता से अपील की। इन कार्यक्रमों के दौरान मंच पर केन्द्रीय राज्य मंत्री और अट्टिंगल से भाजपा प्रत्याशी श्री वी मुरलीधरन, केन्द्रीय राज्य मंत्री और तिरुवनंतपुरम से भाजपा प्रत्याशी श्री राजीव चंद्रशेखर, कोल्लम से भाजपा प्रत्याशी श्री कृष्णकुमार, अलाथूर स भाजपा प्रत्याशी डॉ टी एन सरसों, त्रिशूर से भाजपा प्रत्याशी श्री सुरेश गोपी, पोन्नाडी से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती निवेदिता सुब्रह्मण्यम, मलप्पुरम से भाजपा प्रत्याशी श्री वीसी अब्दुल सलाम और चलाकुडी से भाजपा प्रत्याशी श्री के ए उन्नीकृष्णन सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब को केरल नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की और सीपीएम, कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों पर निशाना साधते हुए उनके भ्रष्टाचार और पाखंड की सच्चाई जनता के समक्ष रखी। उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं का उल्लेख करते हुए फिर एक बार देश में कमल खिलाने का आह्वान किया।

श्री मोदी ने कहा कि आज देश में बना ये सकारात्मक वातावरण विकसित भारत के संकल्प को नई ऊर्जा दे रहा है। देश की जनता का ये विशाल समर्थन और प्रेम स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि केरल का ये नववर्ष एक नया आरंभ लेकर आया है। ये नववर्ष केरल के विकास और नई राजनीति के आरंभ का वर्ष होगा। अब केरल संसद में अपनी मजबूत आवाज भेजेगा इसीलिए आज केरल भी फिर एक बार मोदी सरकार के नारे से गुंजायमान हो उठा है। कल ही भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। भाजपा का संकल्प पत्र देश के विकास का संकल्प पत्र है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी है।

यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि केरल में आयुष्मान भारत योजना के तहत 3 लाख से अधिक लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिला है और अब भाजपा सरकार ने 70 वर्षों से अधिक के सभी वर्गों के लोगों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को 3 करोड़ नए आवास बनाए जाएंगे। केरल के हर जनऔषधि केन्द्र पर जनता को 80 प्रतिशत छूट पर सस्ती दिवाई मिलती रहेगी। देश के युवाओं को मुद्रा योजना के तहत 10 लाख रुपए की जगह 20 लाख रुपए तक का ऋण मिलेगा। भाजपा के पास आगामी पांच वर्षों के लिए विकास और विरासत दोनों का विजन है। पालक्कड़ तो क्षेत्र केरल का इतना बड़ा सांस्कृतिक क्षेत्र है। केरल में बहुत से मंदिर, चर्च और आस्था के स्थल हैं। अगले पांच वर्ष भाजपा सरकार केरल की इस विरासत को वैश्विक स्तर तक पहचान दिलाने के लिए काम करेगी। केरल को हाइवे, एक्सप्रेसवे और वंदेभारत ट्रेनों के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

श्री मोदी ने कहा कि केरल में पर्यटन क्षेत्र में अवसर की बहुत संभावनाएं हैं। केरल अब अपनी पर्यटन क्षमता का पर्याप्त लाभ नहीं उठा पाया है। इसीलिए भाजपा सरकार आगामी पांच वर्षों में केरल के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार के प्रयास करेगी। विकसित भारत की पहचान आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से भी होगी। आज देश में नए एक्सप्रेसवे और हवाई अड्डे बन रहे हैं। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में देश की चारों दिशाओं (उत्तर, पूर्व, पश्चिम और दक्षिण) में बुलेट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। पश्चिम भारत में अहमदाबाद – मुंबई बुलेट ट्रेन का काम पूरा होने वाला है, इसके बाद बाकी तीन दिशाओं में भी बुलेट ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बुलेट ट्रेन देश के विकास को गति देगी और रोजगार के हजारों नए अवसर सृजित करेगी। एनडीए सरकार के तीसरे कार्यकाल में इसके सर्वे का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

आगे  प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव, देश का भविष्य तय करने का चुनाव है। केरल की जनता ने देखा है पिछले दस वर्षों में एनडीए सरकार ने विश्वभर में भारत की साख को मजबूत किया है। कांग्रेस सरकार ने भारत की छवि कमजोर देश की बना दी थी,  लेकिन भाजपा सरकार ने भारत को एक मजबूत देश बनाया है। आज जब कोई भारतीय गल्फ जाता है तो उसे सम्मान से देखा जाता है। आज का भारत युद्ध में फंसे अपने नागरिकों को सकुशल वापस लाने की ताकत रखता है। आज का भारत कोरोना जैसे महामारी में दूसरे देशों पर निर्भर होने की बजाय स्वयं स्वदेशी बनाकर अपने देश के साथ अन्य देशों की सहायता भी करता है। पिछले 10 वर्षों में जो हुआ है वो तो ट्रेलर है, अभी तो देश के बहुत आगे लेकर जाना है।

श्री मोदी ने कहा एनडीए सरकार नारायण गुरु के उन विचारों पर काम करती है। लोक कल्याण और गरीब कल्याण भाजपा की प्राथमिकता रही है, इसलिए विगत 10 वर्षों के भीतर केरल को 36 लाख नल से जल कनेक्शन मिले हैं। लेकिन केरल की सरकार इस कार्य को रफ्तार से करने नहीं दे रही है। केरल की सरकार भ्रष्टाचार की तलाश में रहती है, इसलिए राज्य के घरों में पीने के पानी का संकट बना हुआ है। केरल में पीने के पानी का संकट, राज्य सरकार की नाकामी का जीता जागता उदाहरण है। यह मोदी कि गारंटी है कि भाजपा हर घर नल से जल पहुंचाए, इसलिए जनता को अपना आशीर्वाद भाजपा को दे, ताकि विकास के कार्यों को रफ्तार मिल सके। पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत केरल के लगभग डेढ़ करोड़ लाभार्थियों को नि:शुल्क खाद्यान्न प्रदान किया जा रही है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में यह गारंटी दी है कि गरीब कल्याण अन्न योजना को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। एनडीए सरकार केरल में मछली पालन क्लस्टर बनाकर, राज्य के मछुवारों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम करेगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि आज भाजपा सरकार के साथ देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। लेकिन एलडीएफ और यूडीएफ केरल को पीछे धकेलने का काम कर रहे हैं। एनडीए सरकार द्वारा केरल के लिए किए गए विकास के कार्यों में राज्य सरकार बाधा डाल रही है। यह राज्य सरकार नेशनल हाईवे की परियोजनाओं को भी रोकना चाहती है। लेफ्ट वालों का चरित्र है कि नथिंग लेफ्ट, नथिंग राइट यानि जहां लेफ्ट का शासन होता है, वहां कुछ भी बाकी नहीं रहता और कुछ भी सही नहीं होता। लेफ्ट ने बंगाल को बदहाल बनाया, त्रिपुरा में करसदी लाए और अब यही काम केरल में भी कर रहे हैं। आज केरल जैसे शांति प्रिय राज्य में, हिंसा और अराजकता आम हो गई है। केरल में खुलेआम राजनीतिक हत्याएं कराई जाती हैं। असामाजिक तत्वों के अड्डे बन गए हैं, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों को संरक्षण दिया जाता है। राज्य में जनता के पैसों की लूट हो रही है। राज्य सरकार भ्रष्टाचार के नए-नए मॉडल लेकर आते हैं और जनता का एक-एक रुपया लूटना चाहते हैं। करुवन्नुर को-ऑपरेटिव बैंक स्कैम, लेफ्ट की लूट का ऐसा उदाहरण है, जिससे हर कोई परेशान है। जिस बैंक में गरीब और मध्यम परिवार के लोगों ने अपनी मेहनत की कमाई को जमा किया था, उसे सीपीएम के नेताओं ने कंगाल कर दिया। गरीबों के खिलाफ ऐसी मिलीभगत का उदाहरण बहुत कम मिलेगा, इस घपले की वजह से हजारों परिवारों का भविष्य दांव पर लग गया है।

श्री मोदी ने कहा कि राज्य की जनता आज विलाप करते हुए कह रही है कि उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई डूब गई है। सीपीएम के मुख्यमंत्री तीन वर्षों से को-ऑपरेटिव घोटाले को पीड़ितों से उनका पैसा वापस देने का और दोषियों पर कार्रवाई करने का झूठ बोल रहे हैं। इस घोटाले का जांच तो मोदी ने करवाई है और प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 90 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है। भाजपा पीड़ितों को उनका ये पैसा वापस देने के लिए कानूनी प्रक्रिया की जांच करवा रही है। भाजपा सरकार पहले भी देश में घोटाला पीड़ितों को उनके 17 हजार करोड़ रुपए वापस दिलवा चुकी है। इसीलिए को-ऑपरेटिव घोटाले के पीड़ितों का पैसा वापस दिलाने में भी भाजपा सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि तेजी से आगे बढ़ता हुआ भारत मॉडर्न इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लाखों रुपए का निवेश कर रहा है। आगामी समय में भारतीय रेलवे का कायाकल्प किया जाएगा। वंदे भारत ट्रेन के तीन मॉडल देखने को मिलेंगे – वंदे भारत स्लीपर, वंदे भारत चेयर कार और वंदे भारत मेट्रो। आज केरल के कई जगहों पर ड्रग्स का खुला कारोबार फैल रहा है और ड्रग्स माफियाओं को संरक्षण मिल रहा है। केरल के युवाओं का भविष्य खत्म किया जा रहा है। आज केरल की चर्चा राजनीतिक हिंसा और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों के लिए होने लगी है। केन्द्र सरकार केरल की राज्य सरकार को जो पैसा भेजती है उस पैसे को केरल की राज्य सरकार अपने कर्ज उतारने में उपयोग करती है और फिर केन्द्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट जहां उन्हें उच्चतम न्यायालय की कड़ी फटकार का सामना करना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्टता से कहा कि केरल में वित्तीय कुशासन के लिए यहां की राज्य सरकार जिम्मेदार है। कांग्रेस और लेफ्ट अगर केरल में मजबूत रहे तो प्रदेश को बर्बाद करके ही मानेंगे।

 

कांग्रेस के एक बड़े नेता के लिए उत्तर प्रदेश में अपना घर बचाना मुश्किल हो गया

श्री मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता के लिए उत्तर प्रदेश में अपना घर बचाना मुश्किल हो गया है इसलिए उन्होंने केरल में अपना नया ठिकाना बना लिया है। कांग्रेस ने चुनाव जीतने के लिए आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त संगठन के साथ बैकडोर समझौता किया है। कांग्रेस के नेता को-ऑपरेटिव घोटाले के खिलाफ एक शब्द नहीं बोलते। कांग्रेस के युवराज केरल के लोगों से वोट तो मांग रहे हैं, लेकिन जनता के हित में एक शब्द नहीं बोल रहे हैं। केरल के जनता को एलडीएफ और यूडीएफ दोनों से सावधान रहना है। कांग्रेस केरल में लेफ्ट नेताओं को आतंकवादी कहती है लेकिन दिल्ली में यही कांग्रेस और लेफ्ट के नेता एक साथ बैठकर चुनावी गठबंधन बनाते हैं। केरल में लेफ्ट को आतंकवादी बताने वाली कांग्रेस पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में लेफ्ट के साथ ही मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस पर परिवारवाद के आरोप लगाने वाले लेफ्ट के नेता अब कांग्रेस नेताओं से ही वंशवाद के टिप्स ले रहे हैं। ये लोग इंडी गठबंधन बनाकर साथ आए हैं क्योंकि ये जानते हैं कि मोदी इनके लूट के ठिकानों को खत्म कर रहा है। चाहे लेफ्ट हो या कांग्रेस, सबके निशाने पर मोदी ही है लेकिन मोदी की गारंटी है कि भाजपा और एनडीए को दिया गया एक-एक वोट गरीब के एक एक पैसे का हिसाब करेगा। 26 अप्रैल, केरल के लिए विकास का संकल्प लेने और उज्ज्वल भविष्य की सरकार का दिन होगा। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उपस्थित जनसैलाब से स्थानीय प्रत्याशियों को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने और देश में एक बार फिर कमल खिलाने की अपील की।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*