रोहिणी साउथ पुलिस की शिकायत प्रधानमंत्री से

     ई दिल्ली। रोहिणी साउथ पुलिस की शिकायत प्रधानमंत्री से की गई है, कारण पुलिस की लापरवाही, अपने कर्तव्यों को भूल जाना, जहां त्वरित कार्यवाई करना हो वहां हाथ पर दही जमाकर बैठ जाना।

     ज्ञात हो कि पाकेट-ई : 20/181-GF, रोहिणी सेक्टर : 3, नई दिल्ली के निवासी सुशील कुमार मिश्र पुत्र श्री प्रेमचंद्र मिश्रा ने दिनांक : 06-12-2023 को ऑनलाइन देश के प्रधानमंत्री से शिकायत किया है कि उनकी गाड़ी मारूति ब्रेजा 05 नवंबर, 2023 को कोई चुरा ले गया जो आज तक नहीं मिला यह चोरी रात्रि 10 बजे से सुबह 10 बजे के बीच ई और जब उन्हें पता चला तो उन्होने 06/11/2023 को  एफआईआर (FIR NO : 03451B) भी करवाया मगर अभी तक परिणाम कुछ भी नहीं मिला।

     आगे उन्होने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बताया कि मेरी गाड़ी जो चोरी हो गई है उसके आई.ओ. राकेश कुमार (मोबाइल संख्या : 9278046076) है, जो अभी तक मेरी गाड़ी को खोज पाने में पूरी तरह असमर्थ हैं, आई.ओ. पीड़ित व्यक्ति सुशील से कह रहे हैं किसी की गाड़ी मिलती है कि तुम्हारी ही मिलेगी।

     आगे लिखे पत्र में मिश्रा ने लिखा कि आई.ओ. राकेश कुमार (दूरभाष : 9278046076) व एसएचओ अर्जुन सिंह (दूरभाष : 8750870328) दोनों लोगों से कई बार मिला व उनसे  प्रार्थना किया मगर वे अभी तक कोई उचित प्रयास नहीं किया कि पीड़ित सुशील की गाड़ी मिल सके। सुशील ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा है कि एसएचओ साहब का कहना है कि पूरी दिल्ली में हजारों गाड़ियां चोरी होती हैं जिसका कोई सुराग नहीं मिलता और हमारे इलाके में फोर  ह्वीलर की चोरी बहुत कम हो रही है और आई.ओ.  राकेश कुमार जी कह रहे हैं किसी की चोरी की गाड़ी मिलती है कि तुम्हारी ही मिलेगा।

     जब उपरोक्त चोरी किये गये गाड़ी के बारे में भारत वार्ता के पत्रकार ने  रोहिणी साउथ दिल्ली के आई.ओ. राकेश कुमार के दूरभाष : 9278046076 पर उनसे संपर्क साधा तो उन्होने यह कहकर फोन काट दिया कि अभी हम आपको मैं कॉल बैक कर रहा हूं उनको फोन शाम 07: 54 पर किया गया था। भारत वार्ता के पत्रकार से वे बात करने से भाग गए क्योंकि उनके पास पत्रकार के प्रश्नों का कोई उत्तर ही नहीं था, राकेश कुमार जैसे लापरवाह अधिकारी यदि किसी बड़े पद पर चले गए तो जनता को परेशान कर डालेंगे।