विजय शंकर मिश्र हिन्दू महासभा में विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत हुए
जौनपुर , अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने जौनपुर जनपद के प्रखर हिंदूवादी नेता विजय शंकर मिश्रा को मछली शहर विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत किया है । उन्होंने विजय शंकर मिश्रा को एक सप्ताह के अंदर विधानसभा की 40 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित कर कार्यकारिणी की सूची प्रदेश कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया है ।
विजय शंकर मिश्रा ने अपने मनोनयन पर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वो अपने उत्तरदायित्व का पूर्ण निष्ठा से निर्वहन करेंगे ।
विजय शंकर मिश्र ने कहा कि हिन्दू महासभा एक गौरवशाली प्राचीन राजनीतिक दल है । इस दल से जुड़कर वो स्वयं को गौरवान्वित अनुभव कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि वो मछली शहर विधानसभा की 40 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित करने के साथ सदस्यता अभियान आरंभ करेंगे । उन्होंने सदस्यता अभियान के प्रथम चरण में विधानसभा क्षेत्र से दस हजार कार्यकर्ता जोड़ने का लक्ष्य घोषित किया है ।
विजय शंकर मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष का दायित्व संभालते हुए हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का " हिंद की आजादी अधूरी है " और " जाति पाती की करो बिदाई हिन्दू-हिन्दू भाई भाई " , वीर सावरकर के " राजनीति का हिन्दू करण और हिंदुओं का सैनिकीकरण तथा हिन्दू महासभा की नीतियों और विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया है ।