कमीशनबाज इंडियन बैंक मैनेजर से जनता परेशान

मड़ियाहूं, जौनपुर। एक कमीशनबाज मैनेजर ने जनता को परेशान करके रख दिया है। पता चला है कि यदि मैनेजर साहब किसी को लोन अपने इंडियन बैंक से देते हैं तो उनका उसमें कुछ न कुछ कमीशन फिक्श रहता है और क्या मजाल है कि कोई कमीशन न उनको न दें, हरगिज नहीं ऐसा हो नहीं सकता। जो बैंक लोन लेना वाला कमीशन नहीं देता मैनेजर साहब उसका एकाउंट ही होल्ड कर देते हैं। ऐसे ही एक मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं तहसील के इंडियन बैंक के मैनेजर राहुल कुमार दूबे अपने पद का भरपूर दुरूपयोग कर रहे हैं। साहब बैंक से लोन तो देते हैं मगर उन्हें ही लोन मिलता है जो इन्हें कमीशन देता है, कमीशन न देने पर मैनेजर राहुल दूबे एकाउंट होल्ड लगाकर ग्राहक को रिश्वत देने पर मजबूर कर देते हैं।

अब सारे ग्राहक मैनेजर के इस घटिया रवैया से थक गए हैं, अब सारे ग्राहक मिलकर जमकर बवाल काटना चाहते हैं। एक भुक्त भोगी ने बताया कि कई ग्राहकों के एकाउंट होल्ड लगाकर उनसे पैसा वसूला गया। अब कई ग्राहक चाहते हैं कि मामले की जांच हो और उपरोक्त बैंक मैनेजर के उपर कार्यवाही हो।

 

एकाउंट होल्ड कर जनता से जबरन पैसा वसूलता है मैनेजर
 

हमने यह पाया कि इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर राहुल कुमार दूबे ब्रांच मड़ियाहूं जौनपुर अपने पद का दुरूपयोग करते हुए प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत दस हजार का लोन गरीबों का किया गया इसमें भी मैनेजर साहब ने  एकाउंट में होल्ड लगाकर जब तक पैसा कमीशन उससे ले नहीं लिया तब तक एकाउंट से होल्ड नहीं हटाया नाम न छापने के अनुरोध पर उसने बताया कि मैनेजर साहब हमारे एकाउंट में होल्ड लगाकर पैसा वसूला गया।

 

जनता इस मैनेजर की जांच चाहती है

 

ग्रामीण जनता इस भ्रष्ट मैनेजर से बहुत परेशान है और मैनेजर की व्यापक जांच चाहती है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*