बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की परमिशन नहीं मिलती- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

बंगाल में रामनवमी की शोभायात्रा की परमिशन नहीं मिलती, इसके लिए कोर्ट जाना पड़ता है लेकिन, रामनवमी और दुर्गापूजा की शोभा यात्राओं पर पत्थर फेंकने वालों को TMC सरकार ने पूरी परमिशन दे रखी है। जीत अंत में सत्य की ही होती है। कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी। उपरोक्त बातें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बालुरघाट और रायगंज में आयोजित विशाल जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही।

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए अद्वितीय समर्थन है। लोगों ने टीएमसी की लूट और भ्रष्टाचार की संस्कृति को खारिज करने का फैसला किया है। पूरे बंगाल से 4 जून, 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार के नारों की गूंज सुनाई दे रही है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जबसे मोदी का गारंटी कार्ड आया है, तबसे टीएमसी बौखला गई है। टीएमसी को लग रहा है कि बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी का लाभ मिल जाएगा तो टीएमसी की दुकान बंद हो जाएगी। बंगाल की जनता जानती है कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।

प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करते हुए टीएमसी  पर तीखे तंज किये और कहा कि आज बंगाल में भ्रष्टाचार एक फुल-टाइम बिज़नस बन चुका है। बंगाल में अपराध और गैर-कानूनी काम फुलटाइम बिज़नस बन गए हैं। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि केंद्रीय एजेंसियों पर खुलेआम हमले होते हैं। यहां राजनैतिक हत्याएँ कराई जाती हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि TMC के बंगाल में किस चीज की परमिशन मिलेगी, किसकी परमिशन नहीं मिलेगी, ये कानून तय नहीं करता। ये TMC के तोलाबाज़ और गुंडे तय करते हैं।

मोदी ने आगे कहा कि TMC को लगता है कि दलित, आदिवासी, गरीब अपनी मर्जी से चलने के लिए आज़ाद नहीं है लेकिन, ये चुनाव इन्हें बताएगा कि बाबा साहब अंबेडकर के लोकतन्त्र में दलित, वंचित, आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है। आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली TMC, वो जल्द ही घुटनों पर आएगी।

बंगाल की TMC सरकार तोलाबाजों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। TMC बंगाल में भ्रष्टाचार का भी खुला खेल खेल रही है। सरकारी ठेके TMC के गुंडों का बिज़नस बन गए हैं। यहाँ तक कि, प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती तक में घोटाले हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि TMC सरकार में मंत्रियों के ठिकानों पर रेड होती है, तो करोड़ों रुपए कैश बरामद होता है। एजेंसियां जब भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाई के लिए जाती हैं, तो उन पर हमले करवाए जाते हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ममता सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि TMC ने एक तरह से बंगाल को अवैध घुसपैठियों और अपराधियों को लीज़ पर दे दिया है। बंगाल सरकार घुसपैठियों को संरक्षण देती है लेकिन शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले CAA कानून का विरोध करती है।

 

आगे अपने भाषण में मोदी जी ने कहा कि टीएमसी, कांग्रेस और लेफ्ट के खिलाफ पश्चिम बंगाल का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. भाजपा के प्रति उत्साह देखने के लिए रायगंज आएं। बंगाल का विकास, मोदी की प्राथमिकता है। बंगाल के सपूत हमारे श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना बलिदान दिया था। वही हमारी प्रेरणा हैं।

आगे भाजपा के कद्दावर नेता व प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल और पूर्वी भारत के विकास के लिए हम लगातार मेहनत करते हैं लेकिन, बंगाल की TMC सरकार ये कोशिश करती है कि मोदी की योजनाएँ यहां के लोगों तक पहुँच न पाएँ! TMC सरकार या तो केंद्र की गरीब कल्याण की योजनाओं को ठप्प कर देते हैं, या उस पर अपना स्टिकर लगा देती है।

उन्होने टीएमसी पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि TMC की सोच बताती है कि कि इन्हें इन्हें बंगाल के विकास की चिंता नहीं है। इन्हें चिंता इस बात की है कि कहीं बंगाल के गरीब लोग, बंगाल की महिलाएं आगे न बढ़ जाएँ! TMC बंगाल को गरीब बनाए रखना चाहती है ताकि उसका कारोबार फलता-फूलता रहे।

आगे आयोजित विशाल जनसभाओं को मोदी ने संबोधित करने के साथ पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया। इन कार्यक्रमों में मंच पर पश्चिम बंगाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और बालुरघाट लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्री सुकांता मजूमदार और रायगंज से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी श्री कार्तिक पॉल सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने और बांग्ला नववर्ष के साथ-साथ राम नवमी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए भाजपा द्वारा अगले 5 वर्षों के लिए गए संकल्पों को जनता के समक्ष रखा। यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने दलित, आदिवासी और महिलाओं पर अत्याचार करने के लिए टीएमसी पर जमकर निशाना साधा और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी बनाने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि यह नवरात्रि, राम नवमी और बांग्ला नववर्ष बहुत खास है, क्योंकि यह पहली राम नवमी है जब अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। टीएमसी ने हमेशा की तरह राम नवमी के उत्सव को रोकने का षड्यन्त्र किया, मगर जीत सदैव सत्य की ही होती है। कोर्ट ने अनुमति दे दी है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्राएं निकाली जाएंगी। बालुरघाट के जन-जन के उत्साह और माताओं-बहनों का आशीर्वाद बता रहा है कि बंगाल में विकास की जीत होने वाली है। पूरे बंगाल से 4 जून, 400 पार और फिर एक बार मोदी सरकार के नारों की गूंज सुनाई दे रही है। भाजपा ने पॉइला बैशाख के दिन अपना संकल्प पत्र देश के सामने रखा है। भाजपा के संकल्प पत्र में मोदी ने अगले 5 वर्षों की गारंटी दी है। गरीबों के लिए 3 करोड़ नए मकान, निशुल्क बिजली के लिए कम दाम पर सोलर पैनल, 5 वर्ष तक निशुल्क खाद्यान्न और 70 वर्ष से अधिक हर व्यक्ति को आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज, मोदी की गारंटी है। बंगाल की बेटियों का सामर्थ्य बढ़ाने के लिए आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रीटेल और टूरिज्म का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मकान, बिजली, पानी और सिलेंडर जैसी बुनियादी सुविधाएं, देश के हर गरीब तक पहुंचाई जाएगी। इन सभी फैसलों से बंगाल के गरीब, दलित, आदिवासी और महिलाओं का कल्याण होगा।

श्री मोदी ने कहा कि जबसे मोदी का गारंटी कार्ड आया है, तबसे टीएमसी बौखला गई है। टीएमसी ने भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुचने नहीं दिया। गरीबों को पीएम आवास नहीं मिल पाए, हर घर जल योजना में अड़चन पैदा की गई, केंद्र सरकार मनरेगा का पैसा बंगाल सरकार को भेजती थी, मगर राज्य सरकार उसे रोक लेती थी। टीएमसी को अब डर लग रहा है, क्योंकि मोदी ने हर योजना को गरीबों तक पहुंचाने की गारंटी ली है। अब टीएमसी को लग रहा है कि बंगाल की जनता को मोदी की गारंटी का लाभ मिल जाएगा और गरीब आगे बढ़ जाएगा, तो टीएमसी की दुकान बंद हो जाएगी। बंगाल की जनता जानती है कि मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी।

माननीय प्रधानमंत्री जी ने कहा कि बालुरघाट के आदिवासी समाज ने देश को बहुत कुछ दिया है। बंगालदेश के युद्ध में युवा चुरका मुर्मू के बलिदान को कोई नहीं भूल सकता है। भाजपा दलतों और आदिवासियों के सम्मान के लिय लड़ रही है। भाजपा सरकार ने ही आदिवासी समाज के सम्मान में जनजातीय गौरव दीवान मनाने की शुरुआत की। भाजपा सरकार ने बंगाल में आदिवासी विधयार्थियों के लिए 8 नए एकलव्य विद्यालयों का निर्माण किया है। भाजपा ने एक गरीब आदिवासी की महिला श्रीमति द्रौपदी मुर्मू जी को देश का राष्ट्रपति बनाया है। भाजपा दलितों के सम्मान के लिए बाबा साहेब अंबेडकर से जुड़े पंच तीर्थों का विकास कर रही है। लेकिन दूसरी ओर टीएमसी है जो दलित और आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है। बालुरघाट में जब 3 महिलाएं भाजपा में शामिल हुई, तो टीएमसी के गुंडों ने उन्हें घुटनों के बल बिठाकर उनसे क्षमा मंगवाई थी। टीएमसी को लगता है कि दलित, आदिवासी और महिलाएं अपनी मर्जी से चलने के लिए आजाद नहीं हैं लेकिन यह चुनाव टीएमसी को बताएगा की डॉ अंबेडकर के लोकतंत्र में दलित, वंचित, आदिवासी और गरीब टीएमसी के गुलाम नहीं हैं। आदिवासी महिलाओं को घुटनों पर बैठाने वाली टीएमसी जल्द ही स्वयं घुटनों पर आ जाएगी।

श्री मोदी ने कहा कि लेफ्ट और टीएमसी की सरकारों ने बालुरघाट जैसे दलित, आदिवासी बहुल सीमावर्ती क्षेत्रों को जानबूझकर विकास से वंचित रखा है। टीएसमी और लेफ्ट की सरकारों ने इन क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और रोजगार के अवसर सृजित नहीं होने दिया। बीते 10 वर्षों में टीएसमी के तमाम विरोधों के बावजूद भाजपा ने बालुरघाट सहित पूरे बंगाल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं। बालुरघाट स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जनवरी में ही भाजपा सरकार ने बालुरघाट को सियालदाह से जोड़ने के लिए एक नई ट्रेन शुरू की है। भटिंडा से मांझा तक चल रही ट्रेन को बालुरघाट तक लाया गया है। केन्द्र सरकार बालुरघाट हवाई अड्डे के लिए अथक प्रयास कर रही है लेकिन टीएमसी सरकार यहां हवाई अड्डा नहीं बनने दे रही है। टीएमसी के लाख विरोध के बावजूद आगामी पांच वर्षों में भाजपा सरकार बालुरघाट सहित पूरे बंगाल के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहेगी और ये मोदी की गारंटी है। इस क्षेत्र को वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेनों और हाइवे का लाभ दिया जाएगा क्योंकि जनता के सपने ही मोदी की संकल्प है। मोदी का पल पल देश के नाम। देश की जनता के सपने पूरे करने के लिए मोदी का पल पल जनता के नाम। मोदी 24×7 फॉर 2047 के संकल्प के साथ काम कर रहा है।

प्रधानमंत्री जी ने कहा कि दिनाजपुर क्षेत्र के पिछड़ेपन का बड़ा कारण यहां के किसानों और कारीगरों की उपेक्षा भी है। गंगारामपुर का हैंडलूम तांत और लकड़ी की प्रतिमा पूरे देश में प्रसिद्ध है। यहां का जूट पूरे देश की जरूरतें पूरी करता है। भाजपा सरकार ने जूट किसानों और कलाकारों की चिंता करते हुए 18 पारंपरिक व्यवसायों, कारीगरों और हस्तशिल्पियों के लिए प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना शुरू की है जिसपर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मोदी सरकार बांस को घास की श्रेणी में डाला ताकि उससे आजीविका चलाने वाले किसानों को बांस काटने में परेशानी न हो। भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में जूट की एमएसपी दोगुना से अधिक बढ़ाई है और चीनी जैसी अनेक चीजों की पैकैजिंग के लिए जूट के उपयोग को बढ़ावा दिया है। मोदी सरकार ने जूट किसानों के लिए जूट आईकेयर योजना भी शुरू की है, जिसका लाभ बंगाल के तीन लाख से ज्यादा किसानों को मिल रहा है।

श्री मोदी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार टोलाबाजों, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन गई है। बंगाल में आए दिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं होती है। बालुरघाट में कुछ वर्ष पहले भाजपा के बूथ सभापति की हत्या की गई। संदेशाखाली में महिलाओं पर हुए अत्याचार से पूरा देश दहल गया है। टीएमसी सरकार संदेशाखाली के अपराधी को संरक्षण दिया। बंगाल में तृणमूल कांग्रेस खुलेआम भ्रष्टाचार का खेल कर रही है, सरकारी ठेके टीएमसी के गुंडों का व्यवसाय बन गए हैं और प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती तक में घोटाला किया गया है। सरकार के मंत्रियों के ठिकानों पर रेड में करोड़ों रुपए की नगदी बरामद की जा रही है। भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करने वाली एजेसियों पर हमले करवाए जाते हैं। टीएमसी ने अवैध घुसपैठियों और अपराधियों को पश्चिम बंगाल लीज पर दे दिया है। तृणमूल सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है और कानूनी शरणार्थियों को नागरिकता देने वाले सीएए का विरोध करती है। जनता को इनकी अफवाहों से सावधान रहना है। टीएमसी अपने भ्रष्टाचार और अपराध को छिपाने के लिए झूठ का सहारा ले रही है। आगामी चुनाव में जनता भाजपा को विजयी बनाकर टीएमसी को उनके पापों की सजा देने वाली है।