एसडीएम मड़ियाहूं पर आग बबूला हिन्दू महासभा, किया मुख्यमंत्री से शिकायत

परियत, जौनपुर,उप्र (आनलाइन डेस्क)।  एसडीएम मड़ियाहूं पर हिन्दू महासभा ने आक्रामक रूख अपना लिया है। ज्ञात हो कि ग्राम/पोस्ट परियत, जिला : जौनपुर, उप्र  पिनकोड : 222162 में स्थित ‘कोतवाली के कुंआ'  को सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र राजाराम ने उसका काफी हिस्सा पर कब्जा जमा लिया है जिसकी जांच एसडीएम सही ढंग से नहीं करा रही हैं जबकि उसके लिए कम से कम आठ बार (मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ) शिकायत किया जा चुका है मगर एसडीएम मड़ियाहूं पर कोई असर ही नहीं हो रहा है, उपरोक्त बातें अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंद किशोर मिश्रा ने दिनांक : 29 सितंबर, 2022 के पत्र क्रमांक संख्या : एबीएचएमएस /136/2022,  शिकायत संख्या : 40019422058127, में कही है।

उपरोक्त पत्र में अपनी बात आगे बढ़ाते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बाबा नंद किशोर मिश्रा ने कहा है कि यदि इस बार एसडीएम वहां नहीं जा रही है तो डीएम जाकर स्वयं जांच करें, वहां के भ्रष्ट लेखपाल राम शिरोमणि प्रजापति, मंसूर शेख गलत रिपोर्ट लगाकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से धोखा कर रहे हैं और ऐसा करने वाले समाज और देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं। आगे उन्होंने एसडीएम मड़ियाहूं को चेतावानी देते हुए कहा  है कि यदि वे मौके पर जाकर जांच नहीं करेगी तो उनके उपर भूमाफिया से सांठगांठ का खुलेआम आरोप लग जाएगा।

आगे पत्र में उपरोक्त हिन्दू महासभा के नेता ने कहा कि लेखपाल मंसूर यदि राष्ट्रपति को गलत रिपोर्ट लगा रहा है तो उसमें एसडीएम मडियाहूं क्यों अपने हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, इतने शिकायत के बाद भी एसडीएम मडियाहूं का ग्राम/पोस्ट परियत न जाकर कोतवाली के कुंआ का अतिक्रमण की जांच न करना एक गंभीर गठजोड की ओर इशारा कर रहा है  और इसका मंतव्य यही है कि एसडीएम और लेखपाल की आपसी मिलीभगत से भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता अतिक्रमण को यथावत बनाए हुए है जो एक की गहरी गठजोड व गंभीर षडयंत्र है जो बहुत गंभीर एवं जांच का विषय है, जिसे प्रदेश के मुख्यमंत्री, देश के राष्ट्रपित व प्रधानमंत्री से छुपाकर उपरोक्त अधिकारी अपनी महाभ्रष्टता का परिचय दे रहे हैं। यदि मडियाहूं एसडीएम अतिक्रमण स्थल का जांच स्वयं नहीं करेंगी तो उनके उपर भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र राजाराम से सांगगांठ का आरोप लग जाएगा और इस तरह के आरोप के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगी।

हिंदूवादी नेता ने आगे कहा कि वहां एसडीएम जांच करने स्वयं जाएं यदि नहीं जा रही हैं तो इसका मतलब यही है कि वे भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र राजाराम से मिली हुई हैं, इसलिए ऐसे एसडीएम के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हो और अतिक्रमण की जांच स्वयं डीएम करें।

पंडित नंद किशोर मिश्रा जी ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि माननीय महोदय जी आपके शासन काल में इस तरह के अवांछित कार्य  दिखाई देना अशोभनीय है। मड़ियाहूं एसडीएम को इतनी शिकायत करने के बाद वो जांच करने क्यों नहीं जा रहे हैं, कहीं वे भूमाफिया सुरेश चंद्र गुप्ता पुत्र राजाराम से कोई गुप्त सांठगांठ तो नहीं है, ये एक जांच का विषय है। मैं जोर देकर कह रहा हूं मड़ियाहूं तहसील, जिला जौनपुर की राजस्व टीम बहुत ही भ्रष्ट है।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए समस्या के निदान के लिए यूपी मुख्यमंत्री से अपेक्षा करते हुए मिश्रा जी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी, काशी विश्वनाथ, मां अन्नपूर्णा, मां विन्ध्यवासिनी आपको न्याय करने की शक्ति दे, आपके शासन द्वारा लिये गये न्यायिक कार्यों का अभिनंदन करते हुए आशा करता हूं कि इस समस्या का आप शीघ्र समाधान करेंगे।

अंत में हिंदू महासभा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री जी से दो मांग भी की है  प्रथम : एसडीएम मड़ियाहूं यदि ग्राम:पोस्ट परियत, जिला : जौनपुर, उप्र में अतिक्रमण की जांच करने नहीं जा रहे हैं तो वहां जौनपुर डीएम को भेजा जाए। दूसरा यह कि : भ्रष्ट, देश व समाज के गद्दार लेखपाल राम शिरोमणि प्रजापति व मंसूर शेख को बर्खास्त किया जाए।