कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभालने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर

विजेंद्र सिंह ने हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का दायित्व संभाला

     नई दिल्ली , अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने महासभा के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजेंद्र सिंह राजू पार्चा को पदोन्नत करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । विजेंद्र सिंह का मनोनयन हिन्दू महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह वर्मा , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितिन उपाध्याय , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश पाल सिंह , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर यशपाल सिंह ,  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती शिखा जैन , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष केशव चौहान , राष्ट्रीय महामंत्री मितेश पटेल और राष्ट्रीय संगठन मंत्री यतेंद्र शर्मा के परामर्श से किया गया है । उनके मनोनयन पर देश भर के कार्यकर्ता उत्साहित होकर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं ।

      हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान मे यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि विजेंद्र सिंह एक निष्पक्ष , कर्मठ , समर्पित और ऊर्जावान कार्यकर्ता हैं ।  जातिमुक्त समाज की स्थापना के अभियान में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है । हिन्दू महासभा को अपने जीवन के 17 वर्ष समर्पित करने वाले विजेंद्र सिंह का राष्ट्रीय कार्यकारी पद पर मनोनयन प्रमाण है कि हिन्दू महासभा समर्पित कार्यकर्ताओं को सदैव सम्मान करती है ।

    जारी बयान मे विजेंद्र सिंह राजू पार्चा ने अपने मनोनयन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रविन्द्र कुमार द्विवेदी उनके राजनीतिक गुरु भी हैं । अपने राजनीतिक गुरु के सान्निध्य में वो हिन्दू महासभा को राजनीतिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कृत संकल्प हैं । उन्होंने कहा कि गुटबाजी हिन्दू महासभा के लिए अभिशाप है । हिन्दू महासभा को इस अभिशाप से मुक्त करवाने में वो अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने में वो महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे । उन्होंने देश भर के कार्यकर्ताओं से गुटबाजी और मतभेदों को भुलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व मे एकजुट होने का आह्वान किया । उन्होंने कहा कि सबको उचित सम्मान दिया जायेगा ।

       विजेंद्र सिंह के मनोनयन पर उन्हें देश भर से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं । हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री दीपक कनोजिया ने विजेंद्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वो इस पद के सर्वथा योग्य है । राष्ट्रीय प्रवक्ता मदन लाल गुप्ता ने कहा मतभेद होने से कुछ समय के लिए विजेंद्र सिंह महासभा की मूल धारा से पृथक हो गए थे , किंतु उनकी पुनर्वापसी एक सुखद अहसास है ।

      हिन्दू महिला सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गीता रानी  ने विजेंद्र सिंह के मनोनयन का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी निष्ठा और समर्पण भावना पर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए । हिन्दू महासभा दिल्ली प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र स्वामी और प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र झा ने विजेंद्र सिंह को बधाई देते हुए कहा कि नव मनोनीत राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का एक कार्यक्रम आयोजित कर उनका भव्य अभिनंदन किया जाएगा ।

      हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नरेश सिंह ने हिमाचल प्रदेश , भीष्म प्रताप वर्मा ने फरीदाबाद , प्रशांत मालू ने ओडिसा और श्रीमती चंद्रकला शर्मा ने राजस्थान  से विजेंद्र सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके अनुभव और मार्गदर्शन से हिन्दू महासभा ऊर्जावान बनेगी । उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने विजेंद्र सिंह को बधाई संदेश में कहा कि उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेंद्र सिंह का अभिनंदन करती है ।

       हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय मंत्री ललित अग्रवाल  , राष्ट्रीय प्रचार मंत्री उपेन्द्र पाल सिंह , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल, उत्तराखंड अध्यक्ष पवन सहगल , हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष आर के शर्मा , हिमाचल प्रदेश अध्यक्ष रजनीश ठाकुर , पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र राय , ओडिसा अध्यक्ष गीता छयानी , तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष रमेश बाबू , केरल प्रदेश अध्यक्ष सतीश ए , आंध्र प्रदेश अध्यक्ष जानकीराम , पांडिचेरी अध्यक्ष राजा थंडापानी , पश्चिम बंगाल अध्यक्ष जयदीप दत्ता , तेलांगना अध्यक्ष सी विजयेंद्र राव , राजस्थान अध्यक्ष कांतिलाल जोशी , झारखंड अध्यक्ष अनिल कुमार पांडे , त्रिपुरा अध्यक्ष प्रशांत चक्रवर्ती , महाराष्ट्र अध्यक्ष नितिन व्यास , मध्य प्रदेश अध्यक्ष अंकित भटनागर , छत्तीसगढ़ अध्यक्ष बाबा प्रकाश नारायण शुक्ल सहित विभिन्न प्रदेशों के पदाधिकारियों ने विजेंद्र सिंह के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।