राजा जी सब कुछ मांगे बत्‍ती बुझाय के

पटेल समाज थू-थू कर रहा है हार्दिक पटेल पर

हार्दिक पटेल के सहयोगी रहे अश्विनी सांकडशेरिया  ने  एक  बहुत  बड़ा खुलासा किया  है, ज्ञात रहे कि अश्विनी पाटीदार आंदोलन के दौरान हार्दिक के साथ महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं । सेक्स सीडी में फंसे हार्दिक पटेल के लिए सांप और छछून्‍दर वाली स्थिति पैदा हो गई है। हार्दिक के मित्र ने उन पर यह आरोप लगाया है कि हार्दिक पटेल ने उससे झूठ बोला। उस दौरान हार्दिक ने  स्‍वयं  को शादीशुदा  बताया था। दिल्ली में एक लड़की को अपनी पत्‍नी बताकर हार्दिक ने उससे परिचय कराया था। हार्दिक की मांग  पर उसने मसूरी के एक होटल  में नवविवाहित दंपत्‍त‍ि के सुहागरात के सारे चाक-चौबंद व्‍यवस्‍था किये थे। 

हार्दिक के मित्र ने बताया कि मुझे बाद में पता चला कि हार्दिक ने मुझे गुमराह किया, आगे हार्दिक पोल खुलने के डर से मेरे पैरों पर गिर पड़ा और कहा कि मित्र ये बात किसी से मत बताना । हार्दिक के मित्र ने कहा कि हार्दिक  पटेल न केवल पटेल समाज को बल्‍कि पूरे भारत की जनता  को गुमराह  कर रहा है। इसलिए समाज को सच्‍चाई बताना हमारा कर्तव्‍य है और आगे भी मैं हार्दिक के बारे में ढेरों खुलासे करूंगा।  
 

कभी किसी ने सोचा भी नहीं था कि भगत सिंह को आदर्श मानने वाले नेेेेता का इतना पतन होगा। आप इस वीडियों में स्‍वयं देख सकते हैं –

 

 

फेसबुक पर देखने के लिए यहां क्‍लिक करें –