जानलेवा हमले (Attempt to Murder) का असफल प्रयास करने वाले अपराधी की मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कर उठी गिरफ्तारी की मांग

डॉ. संतोष राय की कलम से

बरसठी, जौनपुर, उप्र।  गत सप्ताह इलाहाबाद बैंक मित्र शाखा मैनेजर को जान से मारने के उद्देश्य से सर पर खड़े ईंट से प्रहार किया गया, अचानक थोड़ा सा सर दाईं ओर कर लेने पर ईंट कनपटी के पास से गुजर गई। सनद रहे कि पीड़ित  सुधीर कुमार जायसवाल पुत्र श्री डॉ. रमाकांत गुप्ता जो एलाहाबाद बैंक के बैंक मित्र शाखा का कार्य मडि़याहूं के पास चलाते हैं। 

     उपरोक्त घटना के बाद सुधीर जायसवाल के भाई पत्रकार राजीव कुमार ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर अपनी सारी बातें लिखकर पूरे घटना की जानकारी दी। ज्ञात हो कि  पिछले सप्ताह 24/01/2021 को रविवार के दिन सुधीर कुमार जायसवाल पर  अनुराग गुप्ता (उमर) पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता ने भारी भरकम ईंट से उनके सिर पर जानलेवा हमले (Attempt to Murder) कुत्सित असफल प्रयास किया। हमले के दौरान बैंक मित्र शाखा मैनेजर सुधीर ने अविलंब अपनी गर्दन को थोड़े से झटके में दाईं ओर कर लिया और ईंट उनके वाएं कान के एक सूत की दूरी से निकल गया और उनकी जान बच गई।  सनद रहे कि यह घटना 24/01/2021 करीब सुबह 09 से 10 बजे के बीच घटी। घटना के समय वहां कई लोग उपस्थित थे । और,  विवाद का कारण यह कि सुरेश चंद्र गुप्ता का पुत्र अनुराग गुप्ता अपने पीछे रास्ते की गंदगी को साफ ही नहीं करने दे रहा था।

          प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यदि वो ईंट यदि सुधीर के सिर में लग जाता तो न जाने उसका व उसके बीबी बच्चों का क्या होता यह सोच के मन सिहर जाता है। घटना के बाद सुधीर कुमार, उसके पत्नी व बच्चे एवं उनके माता-पिता  बुरी तरह डर गये और उन्होंने सौ नंबर पर भी डर से फोन नहीं किया। 

          आगे मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से यह भी जिक्र किया गया है कि  सुधीर कुमार ने 03/09/2019 की घटना का जिक्र करते हुए अपने भाई को दूरभाष पर बताया कि एकदम सुबह-सुबह अनुराग गुप्ता व उसका बाप रास्ते में अवैध निर्माण कार्य करवाने लगा, जैसे ही उन्हें पता चला तुरंत अपने मोबाइल नंबर : 8317028868 से करीब 08:58 पर 100 नंबर पर पुलिस को अविलंब सूचना दिया पुलिस आई और उल्टे सुधीर कुमार को बरसठी थाने पर बुलवाकर बुरी तरह से अपमानित किया। लेकिन सुरेश गुप्ता व अनुराग गुप्ता के सामने पुलिस भीगी बिल्ली बन गई और उनको थाने में ला नहीं पाई क्योंकि वे एक दबंग भूमाफिया हैं और उनसे बरसठी थाना की पुलिस भी डरती है।

          और, जैसे ही सुधीर कुमार जायसवाल के उपर हमले की सूचना उनके पत्रकार भाई राजीव कुमार को मिली तो उन्होंने अविलंब बरसठी थानाध्यक्ष के मोबाइल नंबर 9454403612 पर फोन करके सारी जानकारी देनी चाही पर ठीक से बात नहीं हो पा रही थी पुन: थानाध्यक्ष ने अपने व्यक्तिगत नंबर से  पत्रकार राजीव कुमार को काल किया फिर उन्होंने संपूर्ण घटना की उन्हें जानकारी दी और थानाध्यक्ष ने कहा कि मैं स्वयं कल जाउंगा और संपूर्ण घटना की जानकारी लूंगा मगर वो अभी तक पत्र लिखे जाने तक घटना की जानकारी लेने नहीं गये। तदोपरांत, 25/01/2021 शाम 07 बजकर 12 मिनट पर मडि़याहूं के सीओ को फोन करके उनके भाई ने घटना की सारी जानकारी दी।

          सनद रहे कि उपरोक्त सारी घटना से सुधीर कुमार जायसवाल, उनका पूरा परिवार बुरी तरह डर-सहम गया है व पुलिस को डर से शिकायत भी नहीं करना चाह  रहा है मगर देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते उनके भाई ने सारी बात शासन-प्रशासन से बताना अपना कर्तव्य समझा।

          आगे मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर यह भी लिखा है कि उनके भाई सुधीर कुमार जायसवाल के अनुसार  रमेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सुरेश गुप्ता पिछले उनके परिवार से किये हुए समझौते व सारे किये हुए शिकायतों के सारे डॉकुमेंट उनसे मांग रहे हैं और न देने पर बुरे परिणाम की धमकी दे रहे हैं।

           पत्र में सुधीर कुमार जायसवाल के हत्या की आशंका जताई गई है और आगे कहा गया है कि यदि उनके साथ कोई अनहोनी घटना होती है या यदि ड्युटी पर जाते हुए सुधीर कुमार जायसवाल, उसके दोनों बच्चों या उनकी पत्नी के ब्युटी पार्लर पर कोई अनहोनी घटना होती है तो उसके तो उसके लिए सुरेश गुप्ता पुत्र श्री राजाराम उमर, रमेश गुप्ता (उमर) पुत्र श्री राजाराम उमर, अनुराग गुप्ता उमर पुत्र श्री सुरेश गुप्ता, विजय लक्ष्मी पति सुरेश गुप्ता, अनुराग गुप्ता की पत्नी व उसके कुछ मित्र आदि जिम्मेदार होंगे।

          आगे पत्रकार राजीव कुमार ने जनसुनवाई वाले मुख्यमंत्री के वेबसाइट पर लिखकर यह मांग की है कि अनुराग गुप्ता उमर पुत्र सुरेश चंद गुप्ता को अविलंब हत्या करने के असफल प्रयास (Attempt to Murder) में तुरंत गिरफ्तार किया जाए जिससे आगे भविष्य में उसे इस तरह का अपराध करने का दु:स्साहस न कर सके।