देश के मदरसोंं को बंद कर देना चाहिए : ओहरी

रिटायर्ड आइपीएस राम ओहरी जी इस्‍लामिक आतंकवाद के बारे में विस्‍तृत जानकारी रखते हैं, ओहरी जी जेहादी आतंकवाद पर कई किताबें भी लिख चुके हैं व कई महत्‍वपूर्ण लेख भी लिखे हैं। भारत वार्ता के संपादक राजीव कुमार से देश के गंभीर समस्‍याओं पर इनसे  विस्‍तार से बात किया, प्रस्‍तुत है उस बातचीत के संक्षिप्‍त अंश :

 प्रश्‍न- देश की सबसे बड़ी समस्‍या क्‍या है ?

उत्‍तर- देश की सबसे बड़ी समस्‍या जेहाद है, जो तलवार के बल पर इस्‍लामी हुकूमत कायम करने का तरीका है।

प्रश्‍न- देश की बढ़ती जनसंख्‍या कैसे नियंत्रण हो, बढ़ती मुस्लिम आबादी के क्‍या दु‍ष्‍परिणाम होंगे ?

उत्‍तर- हां,  ये बिलकुल सही प्रश्‍न है। देश का बंटवारा धर्म के आधार पर ही हुआ। किन्‍तु यहां पर हर व्‍यक्ति को वोट का अधिकार दिया गया है, जिसकी जनसंख्‍या ज्‍यादा हो जायेगी उसका शासन आ जायेगा। हिन्‍दुओं की संख्‍या कम होती जा रही है। एक ओर जहां  मुसलमानों को चार पत्नियां रखने का अधिकार दिया गया था  जिससे उनकी जनसंख्‍या में तेजी से वृद्धि हो रही है।

सही ढंग से देखा जाए तो देश के विभाजन के समय मुस्लिमों की संख्‍या 3 करोड़ थी जो अब बढ़कर 30 करोड़ के करीब हो चुकी है जबकि हिन्‍दुओं की संख्‍या 35 करोड़ से बढ़कर  100 करोड़ के लगभग हुई है। इतना ही नहीं, वोट बैंक की राजनीति के अंतर्गत हमारे स्‍वार्थी राजनेताओं द्वारा हिन्‍दुओं को क्षेत्रवाद, जातिवाद, भाई-भतीजेवाद, भाषा व धर्म के नाम पर विभाजित कर दिया है। परन्‍तु अधिकांश  मुसलमान जिहाद के नाम पर  हिन्‍दुओं के विरूद्ध संगठित हो रहे हैं। 'मिश्‍कत अल मश्‍बा' में मोहम्मद ने कहा ऐसी औरतों से शादी करो जो ज्‍यादा बच्‍चे पैदा करें। इस्‍लाम के मानने वाले जो गैर इस्‍लामियों का गला काटते हैं उसका मकसद भय पैदा करना है ताकि वे हमें हरा दें।

 

प्रश्‍न- हिन्‍दुओं को शस्‍त्र रखने का अधिकार होना चाहिये या नही ?

उत्‍तर- यदि आप जंगल में जा रहे हैं आपके साथ आपका परिवार है मगर आपके पास बंदूक नही है तो आप डरेंगे  मगर बंदूक है तो बिलकुल नही डरेंगे। 1695 में औरंगजेब ने ये फरमान जारी किया था कि उसके राज्‍य में कोई हिन्‍दू हथियार नही रखेगा  जिससे राजपूतों में खलबली मच गई बाद में उसने राजपूतों को तलवार रखने की इजाजत दी।  1699 में गुरू गोविंद सिंह ने खालसा पंथ की स्‍थापना की। अपने शिष्‍यों को कड़ा, काछिया, कंघा, केश, कटार धारण करना अनिवार्य कर दिया। शस्‍त्र पूजा हिन्‍दुओं को दुबारा शुरू करना चाहिये।

प्रश्‍न- मुस्लिमों को आतंकवाद की शिक्षा कहां से मिलती है और इसे समाप्‍त करने का उपाय क्‍या है ?

उत्‍तर- मुस्लिमों को आतंकवाद की शिक्षा कुरान से मिलती है। हमें सर्वप्रथम अपने शत्रु को पहचानना होगा। हमें अपने शत्रु की रणनीति को समझना होगा कि वो कैसे हमें कैसे समाप्‍त करना चाहता है जब हम अपने शत्रु की धूर्त चालों का पता चल जायेगा तभी हम कुछ कर पायेंगे।

प्रश्‍न– भारत सरकार को मदरसों को अनुदान करना चाहिये ?

उत्‍तर- बिलकुल बंद कर देना चाहिये क्‍योंकि मदरसों से ही  आतंकवादी तैयार होते हैं।