जो सदस्‍य नहीं वो अध्‍यक्ष कैसे ?

जौनपुर, उप्र। यहां अखिल भारत हिन्दू महासभा के विभागीय मंत्री, उत्तर भारत की रीता राय के निर्देशानुसार जौनपुर जिलाध्यक्ष आशीष कुमार की अध्यक्षता में, जौनपुर में एक बैठक हुई जिसमें ‘‘अमर उजाला‘‘  दैनिक पत्र के मुख्य पृष्ठ पर प्रकाशित समाजवादी पार्टी द्वारा गठित पांच संतों की कमेटी में एक स्वामी चक्रपाणि उर्फ राजेश श्रीवास्तव जो अपने आपको हिन्दू महासभा का स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बताते हैं, उनकी निंदा की गई और कहा गया कि जो सदस्य भी नहीं है वो अध्यक्ष कैसे बन सकता है ?

इस संदर्भ में वाद दिल्ली उच्च न्यायालय में बाबा नंद किशोर वनाम दिनेश त्यागी लंबित है। केवल प्रचार पाने के लिए स्वामी चक्रपाणि तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे हैं। इनकी करतूतों से भारतवासी वाकिफ हैं। बैठक में रतन चंद्र, सुधीर कुमार, संजीव कुमार, मनोज साहू, अमित मोदनवाल, चंद्रकेश पाण्डेय, मनीष चैहान, कमल यादव, संजू मोदनवाल, प्रवेश साहू, मोनू जायसवाल आदि उपस्थित रहे।