41 साल की अमेरिकन लेडी ने की 23 साल के लड़के से शादी

अहमदाबाद। ऑनलाइन चैटिंग के दौरान हुई दोस्ती परवान चढ़ी  और प्रेम में बदल गई।  अमेरिका की 41 वर्षीय टेमिली ने अहमदाबाद के 23 वर्षीय हितेश से शादी कर ली। टेमिली ने अहमदाबाद आकर हितेश से चोटिला मंदिर में शादी की और इसके बाद कोर्ट मैरिज की। हितेश से मिलने आई थी लेकिन  दिल  नें कहा इसलिए  कर ली शादी।

हितेश-टेमिली पहले तो एक-दूसरे से पूरी तरह से अनजान थे। हितेश को ठीक से अंग्रेजी भी नहीं आती। पहले तो ऑनलाइन चैटिंग में हितेश ने टूटी-फूटी अंग्रेजी में टेमिली से बात की। इसके बाद धीरे-धीरे दोनों ने वीडियो कॉल से बातचीत शुरू कर दी। एक साल तक दोनों के बीच यह सिलसिला लगातारचलता रहा। कुछ दिनों पहले ही टेमिली अहमदाबाद पहुंची और हितेश से परिणयसूत्र  में बंध गई।

अब जाएंगे दोनों अमेरिका

हितेश ने भास्कर को बताया कि हमारी पहचान फेसबुक के जरिए हुई। कुछ समय बाद हम दोनों एक-दूसरे को चाहने लगे। जब टेमिली अहमदाबाद आई, तो पहले हमने चोटिला मंदिर में शादी की और इसके बाद कोर्ट मैरिज। मुझे टेमिली का स्वभाव बहुत ही अच्छा लगा। इतना ही नहीं, टेमिली को भारतीय व्यंजन बनाने बखूबी आती है।

टेमिली अहमदाबाद रहना चाहती है

टेमिली ने इस शादी के बारे में बताया कि मुझे हितेश इसलिए पसंद आया कि उसने अपने बारे में मुझसे कुछ भी नहीं छिपाया। अपनी खराब आर्थिक स्थिति को बताने में उसने कोई संकोच नहीं किया। इसलिए मैंने उससे शादी करने का फैसला किया है। कुछ समय बाद हम दोनों अमेरिका जाएंगे। कुछ समय वहां से वापस आकर मैं हितेश के साथ ही अहमदाबाद में ही रहूंगी। टेमिली ने यह भी बताया कि इसके पहले मेरी शादी हो चुकी है, लेकिन कुछ समय बाद ही डिवोर्स हो गया था।