जानिये, कैसा रहेगा आज का दिन

ज्योतिषाचार्य गोपी राम

 

05 सितंबर 2024 : को आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि द्वितीया और गुरुवार का दिन है। द्वितीया तिथि गुरुवार दोपहर 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगी, उसके बाद तृतीया तिथि लग जाएगी। 5 सितंबर को रात 9 बजकर 8 मिनट तक शुभ योग रहेगा। साथ ही गुरुवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के शुक्रवार सुबह 9 बजकर 25 मिनट तक हस्त नक्षत्र रहेगा।आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपाय से बेहतर बना सकते हैं आज का दिन।

 

🐑 मेष राशि : किसी अभिन्न मित्र से भेंट होगी. विद्यार्थियों का मन अध्ययन में लगेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. व्यापार में कोई विपरीत लिंग साथी मददगार सिद्ध होगा. पैतृक धन संपत्ति को लेकर परिवार में वाद विवाद हो सकता है. आप किसी के कहे सुने में न आएं. अपने विवेक से सारी स्थिति में दृष्टि रखें. सजने संवरने में अभिरुचि बनी रहेगी. राजनीति में किसी वरिष्ठ पदाधिकारी से निकटता बढ़ेगी. राजनीति में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. वाहन सुख में वृद्धि होगी. किसी लंबी यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा. उद्योग धंधे में किसी अनुभवी व्यक्ति से विशेष सहयोग मिलेगा।

🪶 उपाय :- बेल के पत्ते पानी में डालकर स्नान करें।

 

🐂 वृषभ राशि : कारावास से मुक्त होंगे. किसी किसी पुराने मुकदमे में जीत आपकी होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. व्यापार में नए अनुबंध होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति होने की योग बनेंगे. राजनीति में आपको उच्च पद मिल सकता है. किसी महत्वपूर्ण योजना पर काम करेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपनी बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय से धन लाभ होगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. किसी अधूरे कार्य के पूरे होने की योग बनेंगे. धन संपत्ति विवाद को कोर्ट कचहरी में न जाने दे. उसे कोर्ट के बाहरी सुलझा लें. विज्ञान एवं तकनीकी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा।

🪶 उपाय :- पीला रूमाल अपने पास रखें।

 

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : कार्य क्षेत्र में कोई ऐसी घटना घट सकती है जिससे आपके प्रभाव में वृद्धि होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति के साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. व्यापार में उन्नति एवं प्रगति के योग हैं. रोजगार की तलाश पूरी होगी. कोई शुभ समाचार मिलेगा. उद्योग धंधे की कोई बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. राजनीति में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. खाद्य पदार्थों के व्यवसाय से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. कोर्ट कचहरी में चल रहे हैं मुकदमे का फैसला आपके पक्ष में होगा. कारागार में बंद लोग मुक्त होंगे. किसी व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं. हवाई यात्रा के योग बनेंगे. समाज में अच्छे कार्य के लिए आपकी सराहना होगी।

🪶 उपाय :- पानी में सौंफ डालकर स्नान करें।

 

🦀 कर्क राशि : कार्य क्षेत्र में अकारण वाद विवाद हो सकता है. व्यापार में आया विघ्न दूर होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब हो सकता है. मार्ग में वाहन कुछ समस्या देगा. कुछ समय पहले घर से निकले. परिवार में किसी नए सदस्य का आगमन होगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा. नया कार्य आरंभ कर सकते हैं. बौद्धिक कार्य में संलग्न लोगों को सफलता एवं सम्मान मिलेगा. कोर्ट कचहरी के मामले में व्यर्थ भाग दौड़ अधिक रहेगी. किसी अन्य पर ज्यादा विश्वास करने की बजाय आप अपना काम खुद ही करें. व्यापार में नए साझेदार बनेंगे. किसी अन्याचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. शराब का सेवन कर वाहन न चलाएं अन्यथा दुर्घटना हो सकती है।

🪶 उपाय :- थोड़ी सी पीली सरसों के पास रखें।

 

🦁 सिंह राशि : कार्यक्षेत्र में अकारण अपमान या मानहानि हो सकती है. व्यापार में परिश्रम के अनुपात में आमदनी कम होगी. महत्वपूर्ण कार्य में विघ्न एवं बाधाओं का सामना करना पड़ेगा. मित्रों से भेंट होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में लोगों को धन लाभ होगा. राजनीति में सक्रियता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनकी मधुर वाणी और सरल व्यवहार के लिए सभी सहयोगियों से सराहना एवं सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. सुखद यात्रा के योग बनेंगे।

🪶 उपाय :- चांदी गले में पहने. नीम के पांच पेड़ लगाए।

 

👰🏻‍♀ कन्या राशि : अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने के योग हैं. किसी विशिष्ट व्यक्ति से अकारण दूरियां बढ़ जाएगी. रोजी रोजगार की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ेगा. राजनीति में पद से हटाया जा सकता है. व्यापार में कोई विश्वास पात्र व्यक्ति धोखा दे सकता है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने देश को छोड़कर दूसरे जाना पड़ सकता है. नौकरी में अधीनस्थ आपको किसी षड्यंत्र में फंसा सकता है. कोई कीमती वस्तु गुम अथवा चोरी हो सकती है।

🪶 उपाय :- काली या दोरंगी भैंस अथवा कुत्ता व अन्य कोई जानवर न पाले।

 

⚖️ तुला राशि : नौकरी में पदोन्नति की योग बनेंगे. उच्चाधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से शुभ समाचार प्राप्त होगा. चर्म उद्योग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ होगा. राजनीति में विरोधियों को प्रचार कर महत्वपूर्ण पद प्राप्त करेंगे. व्यापार में विदेश यात्रा अथवा लंबी दूरी की यात्रा करने का अवसर मिलेगा. पारिवारिक सदस्य कार्य क्षेत्र में सहयोगी सिद्ध होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आएगा. खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता एवं सम्मान मिलेगा।

🪶 उपाय :- मसूर की दाल बहते हुए पानी में बहाएं।

 

🦂 वृश्चिक राशि : गुरुवार का दिन अधिक सुख एवं उन्नति दायक रहेगा. विरोधी पक्ष की पराजय होगी. जिसके फल स्वरुप कुछ रुके हुए कार्य सिद्ध होने की संभावना है. अपनी विचारधारा एवं भावनाओं का आदर करें. परंतु किसी पर जबरदस्ती न थोपें. कार्यक्षेत्र में अधिक परिश्रम करने पर भी लाभ भी अधिक होगा इष्ट मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण योजना पर विचार विमर्श होगा. भूमि, भवन, वाहन आदि के क्रय विक्रय के लिए स्थिति अनुकूल है. आप कोई नवीन संपत्ति खरीद सकते हैं. व्यापारिक यात्रा पर जा सकते हैं।

🪶 उपाय :- कड़वे तेल का चौमुखा दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाएं।

 

🏹 धनु राशि : रोजगार की तलाश पूरी होगी. नए उद्योग धंधे शुरू कर सकते हैं. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे लोगों को नौकरी प्राप्त होगी. दुग्ध व्यापार में सारंगने लोगों को सफलता मिलेगी. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. सरकार में बैठे लोगों को से घनिष्ठता बढ़ेगी. विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु दूर देश अथवा विदेश जाने का अवसर प्राप्त होगा. सुरक्षा के क्षेत्र में शोध कर रहे शोधार्थियों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में पिता से सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा।

🪶 उपाय :- शिवजी को आक के फूल चढ़ाएं।

 

🐊 मकर राशि : कार्यक्षेत्र में संघर्ष अधिक बढ़ सकता है. इसका मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. किसी के बहकावे में न आए. अपने बुद्धि विवेक से सोच समझ कर कार्य करें. अपने व्यवहार को अच्छा बनाए रखें. अपने महत्वपूर्ण कार्य को स्वयं करने का प्रयत्न करें. दूसरों पर अधिक आश्रित न रहे. लंबी दूरी की यात्राओं के योग बनेंगे. ऐसा कोई कार्य न करें जिससे समाज में मान प्रतिष्ठा के प्रति सजग रहें. विद्यार्थी वर्ग के लिए समय शुभ रहेगा. आध्यात्मिक कार्य में रुचि रहेगी।

🪶 उपाय :- गाय को खीर खिलाएं. धर्मस्थल पर बासमती चावल और मिश्री का दान करें।

 

⚱️ कुम्भ राशि : कोई शुभ समाचार मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलेगी. कार्यक्षेत्र के संबंध में नवीन कार्य योजना आदि बनेगी. भविष्य में इसका अच्छा लाभ होने की योग बनेंगे. आप अपने पराक्रम एवं बुद्धि विवेक से अपनी परिस्थितियों की अनुकूल बनाने एवं व्यवहार को सकारात्मक बनाने का प्रयास करें. अनावश्यक वाद विवाद में न उलझे. पूर्व से रुकी हुई कोई कार्य योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. कार्यक्षेत्र में भाग दौड़ करनी पड़ेगी।

🪶 उपाय :- ॐ अंग अंगारकाय नमः मंत्र का लाल चंदन की माला पर 108 बार जाप करें।

 

🐬 मीन राशि : संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में नए मित्र बनेंगे. बौद्धिक कार्यों को करने वाले लोगों को उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. व्यापार में आय बढ़ाने के प्रयास सफल होंगे. अपने ऊपर पूरा भरोसा रखें. दूसरों के बहकावे आदि के चक्कर में न फंसे. ीविका के क्षेत्र में संलग्न में व्यक्तियों की पदोन्नति आदि होने के योग बनेंगे. रोजगार के लिए दर दर भटकने जैसी स्थिति आ जाएगी. मन में निराशा एवं हताशा के भावना आने दे. मित्रों से कुछ मतभेद होने की संभावना रहेगी।

🪶 उपाय :- उगते हुए चंद्रमा के दर्शन करें. चावल, चीनी, बर्फी आदि का दान करें।

 

✍🏼 *नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

 

______________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 

04 सितंबर 2024 : को आज भाद्रपद शुक्ल पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और बुधवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि बुधवार सुबह 9 बजकर 47 मिनट तक रहेगी, उसके बाद द्वितीया तिथि लग जाएगी। 4 सितंबर को रात 8 बजकर 3 मिनट तक साध्य योग रहेगा। साथ ही बुधवार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के गुरुवार सुबह 6 बजकर 15 मिनट तक उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 4 सितंबर को दोपहर पहले 11 बजकर 22 मिनट पर बुध सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपाय से बेहतर बना सकते हैं आज का दिन।

 

🐑 मेष राशि : सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज यार दोस्तों के साथ पार्टी में आप खूब पैसे लुटा सकते हैं लेकिन इसके बावजूद भी आपका आर्थिक पक्ष आज मजबूत रहेगा। सामाजिक उत्सवों में सहभागिता का मौक़ा है, जो आपको प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में लाएगा। एक प्यारी-सी मुस्कुराहट से अपने प्रेमी का दिन रोशन करें। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। आपके हँसने-हँसाने का अन्दाज़ आपकी सबसे बड़ी पूंजी साबित होगा। आज से पहले शादीशुदा ज़िन्दगी इतनी अच्छी कभी नहीं रही।

🪶 उपाय :- इलायची (बुध की कारक) का सेवन करने से हेल्थ अच्छी होगी।

 

🐂 वृषभ राशि : आज अपनी सेहत के चिंता करने की क़तई ज़रूरत नहीं है। आपके आस-पास के लोग आपको प्रोत्साहित करेंगे व सराहेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। आज के दिन किसी के साथ छेड़खानी करने से बचें। ट्रेड शो और सेमिनार आदि में भागीदारी आपके व्यावसायिक सम्पर्कों में सुधार लाएगी। अगर आपको लगता है कि कुछ लोगों की संगति करना आपके लिए ठीक नहीं है और उनके साथ रहकर आपका समय बर्बाद होता है तो उनका साथ आपको छोड़ देना चाहिए। आपके और आपके जीवनसाथी के दरमियान कोई अजनबी नोंकझोंक की वजह बन सकता है।

🪶 उपाय :- काली-सफेद गाय को खाना खिलाने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे होंगे।

 

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। तब तक कोई वादा न करें, जब तक आप ख़ुद यह न जानते हों कि आप उसे हर क़ीमत पर पूरा करेंगे। आज खाली वक्त का सही उपयोग करने के लिए आप अपने पुराने मित्रों से मिलने का प्लान बना सकते हैं। आप अपने वैवाहिक जीवन की सारी ख़राब यादें भूल जाएंगे और आज का भरपूर लुत्फ़ लेंगे।

🪶 उपाय :- क्रीम रंग के वस्त्र अधिक पहनना नौकरी व बिज़नेस की दृष्टि से शुभ रहेगा

 

🦀 कर्क राशि : आपका व्यक्तित्व आज इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। आज आप अपना धन धार्मिक कार्यों में लगा सकते हैं जिससे आपको मानसिक शांति मिलने की पूरी संभावना है। आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। अगर आप यक़ीन करते हैं कि वक़्त ही पैसा है तो आपको अपनी क्षमताओं को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए ज़रूरी क़दम उठाने होंगे। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

🪶 उपाय :- लगातार 108 दिन किसी भी बुजुर्ग महिला के चरण स्पर्श करना पारिवारिक सुख के लिए लाभकारी है।

 

🦁 सिंह राशि : आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आर्थिक जीवन में आज खुशहाली रहेगी। इसके साथ ही आप कर्जों से भी आज मुक्त हो सकते हैं। पढ़ाई-लिखाई में कम रुचि के चलते बच्चे आपको थोड़ा निराश कर सकते हैं। व्यक्तिगत संबंध संवेदनशील और नाज़ुक रहेंगे। आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अच्छा मौक़ा मिलेगा। अपनी कमियों पर आपको काम करने की जरुरत है इसके लिए आपको अपने लिए समय निकालना चाहिए। आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं।

🪶 उपाय :- चाँदी के आभूषणों का अधिक प्रयोग करने से पारिवारिक जीवन खुशहाल बना रहेगा।

 

👰🏻‍♀ कन्‍या राशि : अपने आहार पर नियंत्रण रखें और चुस्त-दुरुस्त रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है – जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा – लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा। जीवनसाथी के कारण कुछ नुक़सान हो सकता है।

🪶 उपाय :- दस वर्ष से कम आयु की कन्याओं को किसी भी रूप में प्रसन्न करने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे रहेंगे।

 

⚖️ तुला राशि : दिन की शुरुआत आप योग ध्यान से कर सकते हैं। ऐसा करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा और सारे दिन आपमें ऊर्जा रहेगी। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। आपको परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ बिताने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। आपके महंगे तोहफ़े भी आपके प्रिय के चेहरे पर मुस्कान लाने में नाकाम साबित होंगे, क्योंकि वह उनसे क़तई प्रभावित नहीं होगा/ होगी। कामकाज के नज़रिए से आज का दिन वाक़ई सुचारू रूप से चलेगा। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी छोटी बात को लेकर बोेले गए झूठ से आप आहत महसूस कर सकते हैं।

🪶 उपाय :- नेत्रविहीन व्यक्तियों की सेवा करना लव लाइफ के लिए अच्छा रहेगा।

 

🦂 वृश्चिक राशि : कोई दोस्त आपकी सहनशक्ति और समझ की परीक्षा ले सकता है। अपने मूल्यों को दरकिनार करने से बचें और हर फ़ैसला तार्किक तरीक़े से लें। आज आप अपने घर के वरिष्ठ जनों से पैसे की बचत करने को लेकर कोई सलाह ले सकते हैं और उस सलाह को जिंदगी में जगह भी दे सकते हैं. आपको अपनी भावनाओं को नियन्त्रित करने में कठिनाई होगी, लेकिन आस-पास के लोगों से झगड़ा न करें नहीं तो आप अकेले रह जाएंगे। आज आप ख़ुद को अपने प्रिय के प्यार से सराबोर महसूस करेंगे। इस लिहाज़ से आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

🪶 उपाय :- छेद वाला कांसे का सिक्का चलते पानी में प्रवाहित करने से फैमिली लाइफ स्मूथ चलती है।

 

🏹 धनु राशि : शरीर के किसी अंगे में दर्द होने की संभावना है। किसी भी ऐसे काम से बचें, जिसमें ज़्यादा शारीरिक मेहनत की ज़रूरत हो। पर्याप्त आराम भी करें। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। कामकाज में आ रहे बदलावों के कारण आपको लाभ मिलेगा। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में इजाफा होगा। अपने जीवनसाथी के साथ आप प्यार और रुमानियत से भरे पुराने दिन एक बार फिर जी पाएंगे।

🪶 उपाय :- काले-सफेद तिल आटे में मिलाकर उसकी गोलियां मछलियों में डालने से सेहत अच्छी रहेगी।

 

🐊 मकर राशि : आप अपने सकारात्मक रवैये और आत्मविश्वास की वजह से आस-पास के लोगों को प्रभावित करेंगे। बिना किसी की सलाह लिये बिना आज आपको पैसा कहीं भी इनवेस्ट नहीं करना चाहिए। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपके ज़हन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका प्रिय आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा। किसी साझीदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें – क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपका बेजा फ़ायदा उठाने की कोशिश करें। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ आज समय गुजारेंगे लेकिन किसी पुरानी बात के फिर से सामने आने की वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी होने की आशंका है। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

🪶 उपाय :- नौकरी/बिज़नेस में लाभ पाने के लिए तेजफल की दातुन करें।

 

⚱️ कुम्भ राशि : अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। अपने साथी को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करने से बचें। आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। आप जिस प्रतियोगिता में भी क़दम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा। जीवनसाथी के रिश्तेदारों का दख़ल वैवाहिक जीवन का सन्तुल बिगाड़ सकता है।

🪶 उपाय :- शिवलिंग पर जल चढ़ाने से लव लाइफ अच्छी रहेगी।

 

🐬 मीन राशि : स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। तंग आर्थिक हालात के चलते कोई अहम काम बीच में अटक सकता है। लोगों और उनके इरादों के बारे में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें। हो सकता है कि वे दबाव में हों और उन्हें आपकी सहानुभूति व विश्वास की ज़रूरत हो। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। दिन की शुरुआत भले ही थोड़ी थकाऊ रहे लेकिन जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा आपको अच्छे फल मिलने लगेंगे। दिन के अंत में आपको अपने लिए समय मिल पाएगा और आप किसी करीबी से मुलाकात करके इस समय का सदुपयोग कर सकते हैं। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

🪶 उपाय :- अच्छी आर्थिक स्थिति के लिए पत्नी का मान-सम्मान व आदर करें।

 

✍🏼 *नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

____________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

 

03 सितंबर 2024 : को आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की उदया तिथि अमावस्या और मंगलवार का दिन है। अमावस्या तिथि मंगलवार सुबह 7 बजकर 26 मिनट तक रहेगी, उसके बाद भाद्रपद शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि लग जाएगी। मंगलवार शाम 7 बजकर 5 मिनट तक सिद्ध योग रहेगा। साथ ही 3 सितंबर को देर रात 3 बजकर 11 मिनट तक पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा मंगलवार को भौमवती अमावस्या मनाई जाएगी।आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपाय से बेहतर बना सकते हैं आज का दिन।

 

🐑 मेष राशि : दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है। अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। बहन की शादी की ख़बर आपके लिए ख़ुशी का सबब लेकर आएगी। हालाँकि उससे दूर होने का ख़याल आपको उदास भी कर सकता है। लेकिन आपको भविष्य के बारे में सोचना छोड़ वर्तमान का पूरा आनंद लेना चाहिए। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। कड़ी मेहनत और पर्याप्त कोशिश अच्छा फल देगी। घर में पड़ी कोई पुरानी वस्तु आज आपको मिल सकती है जिससे आपको अपने बचपन के दिनों की याद सता सकती है और आप उदासी के साथ अपने दिन का काफी समय अकेले बिता सकते हैं। आपका जीवनसाथी किसी फ़रिश्ते की तरह आपका बहुत ध्यान रखेगा।

🪶 उपाय :- हनुमान चालीसा का पाठ करना स्वास्थ्य के लिए शुभ रहेगा।

 

🐂 वृषभ राशि : अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें और वे काम करें जिन्हें आप वाक़ई पसंद करते हैं। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। प्रभावशाली और महत्वपूर्ण लोगों से परिचय बढ़ाने के लिए सामाजिक गतिविधियाँ अच्छा मौक़ा साबित होंगी। सारी दुनिया की मदहोशी उन ख़ुशनसीबों के बीच सिमट जाती है, जो प्यार में हों। जी हाँ, आप वही ख़ुशनसीब हैं। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। बातचीत में कुशलता आज आपका मज़बूत पक्ष साबित होगी। विवादों की एक लम्बी कड़ी आपके रिश्तों को कमजोर कर सकती है अत: इसे हल्के में लेना ठीक नहीं होगा।

🪶 उपाय :- गाय को पालक खिलाने से लव लाइफ बढ़िया रहती है।

 

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : आज आप ख़ुद को सुकून में और ज़िंदगी का लुत्फ़ उठाने के लिए सही मनोदशा में पाएंगे। आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की ज़रूरत है। दिन के दूसरे हिस्से में कुछ दिलचस्प और रोमांचक काम करने के लिए बढ़िया वक़्त है। काम के दबाव के चलते मानसिक उथल-पुथल और परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दिन के उत्तरार्ध में ज़्यादा तनाव न लें और आराम करें। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग नहीं हासिल होगा।

🪶 उपाय :- मछलियों को चारा डालने से प्रेम सम्बन्ध अच्छे चलेंगे।

 

🦀 कर्क राशि : आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। आप पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। परिवार वालों का हँसी-मज़ाक भरा बर्ताव घर के वातावरण को हल्का-फुल्का और ख़ुशनुमा बना देगा। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

🪶 उपाय :- मांस, मदिरा का त्याग करने से हेल्थ अच्छी रहेगी।

 

🦁 सिंह राशि : आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपका पैसा तभी आपके काम आएगा जब आप उसको संचित करेंगे यह बात भली भांति जान लें नहीं तो आपको आने वाले समय में पछताना पड़ेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। किसी के साथ नयी परियोजना या भागीदारी वाले व्यवसाय को शुरू करने से बचें। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे।

🪶 उपाय :- किसी के विवाह या मंगल काम में तन, मन, धन से मदद करना आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा।

 

👰🏻‍♀ कन्‍या राशि : आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। आपकी कोई पुरानी बीमारी आज आपको परेशान कर सकती है जिसकी वजह से आपको हॉस्पिटल भी जाना पड़ सकता है और आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। पुराने संपर्क और दोस्त मददगार रहेंगे। कुछ लोगों के लिए जल्द ही शादी की शहनाई बज सकती है, जबकि दूसरे ज़िन्दगी में नए रोमांस का अनुभव करेंगे। तनख़्वाह में बढ़ोतरी आपको उत्साह से भर सकती है। यह वक़्त अपनी सभी निराशाओं और परेशानियों को मिटाने का है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

🪶 उपाय :- किसी वृद्ध ब्राह्मण को भोजन करने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

 

⚖️ तुला राशि : आपको जल्द-से-जल्द अपने जज़्बात को क़ाबू में करने और डर से आज़ादी पाने की ज़रूरत है, क्योंकि ये आपकी सेहत पर ख़राब असर डाल सकते हैं और अच्छी सेहत का मज़ा लेने से आपको वंचित कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। लंबित परियोजनाएँ पूरी होने की दिशा में बढ़ेंगी। अपने जिगरी यारों के साथ आज आप खाली समय का आनंद लेने का विचार बना सकते हैं। आपको महसूस होगा कि आपका वैवाहिक जीवन बहुत ख़ूबसूरत है।

🪶 उपाय :- काले-सफेद तिल आटे में मिलाकर उसकी गोलियां मछलियों में डालने से सेहत अच्छी रहेगी।

 

🦂 वृश्चिक राशि : काम का दबाव और घरेलू मतभेद तनाव की वजह बन सकते हैं। जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। जिन लोगों के घर वाले शिकायत करते हैं कि वो घरवालों को पर्याप्त समय नहीं देते वो आज घरवालों को समय देने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन ऐन वक्त पर किसी काम के आने की वजह से ऐसा नहीं हो पाएगा। रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा।

🪶 उपाय :- विकलांग लोगों की सेवा करने से स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।

 

🏹 धनु राशि : शारीरिक लाभ के लिए, विशेषकर मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का आश्रय लें। आज आपके भाई-बहन आपसे आर्थिक मदद मांग सकते हैं और उनकी मदद करके आप खुद आर्थिक दबाव में आ सकते हैं। हालांकि स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। हालाँकि प्यार में निराशा हाथ लग सकती है लेकिन हिम्मत मत हारिए क्योंकि आखिर में जीत सच्चे प्यार की ही होती है। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। संभव है कि शुरुआत में जीवनसाथी की ओर से आपको कम ध्यान मिले; लेकिन दिन के अन्त तक आपको महसूस होगा कि वह आपके लिए ही कुछ-कुछ करने में व्यस्त था।

🪶 उपाय :- लाल चंदन से स्नान करने से लव लाइफ अच्छी चलती है।

 

🐊 मकर राशि : आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। आपका बचाया धन आज आपके काम आ सकता लेकिन इसके साथ ही इसके जाने का आपको दुख भी होगा। एक बेहतरीन शाम के लिए रिश्तेदार/दोस्त घर आ सकते हैं। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है। आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

🪶 उपाय :- हनुमान मंदिर में बादाम चढ़ाएं व आधे बादाम वापिस लाकर लॉकर में रखने से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।

 

⚱️ कुम्भ राशि : अपनी शारीरिक सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें आज आपको समझ आ सकता है कि धन को बिना सोच विचारे खर्च करना आपको कितना नुक्सान पहुंचा सकता है. ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। जो लोग प्रेम के संगीत में डूबे हुए हैं, वही इसकी स्वर-लहरियों का आनन्द ले सकते हैं। आज के दिन आप भी उस संगीत को सुन सकेंगे, जो दुनिया के बाक़ी सभी गीतों को भुलवा देगा। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। कर्म-काण्ड/हवन/पूजा-पाठ आदि का आयोजन घर मे होगा। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

🪶 उपाय :- सरसों के तेल में अपना मुख देखकर दान करने से स्वास्थ्य अच्छा होगा।

 

🐬 मीन राशि : अपने विचार व्यक्त करने में हिचकिचाएँ नहीं। आत्मविश्वास की कमी को ख़ुद पर हावी न होने दें, क्योंकि यह सिर्फ़ आपकी समस्या को और जटिल बनाएगा, साथ ही आपकी तरक़्क़ी में भी रोड़ा अटकाएगा। अपना आत्मविश्वास फिर से हासिल करने के लिए अपनी बात खुल कर कहें और परेशानियों का सामना होठों पर मुस्कुराहट के साथ करें। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। रिश्तेदारों से सहयोग मिलेगा और दिमाग़ी बोझ से छुटकारा मिलेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। इस राशि के जातक खाली वक्त में आज किसी समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर सकते हैं। जो यह समझते हैं कि शादी सिर्फ़ सेक्स के लिए होती है, वे ग़लत हैं। क्योंकि आज आपको सच्चे प्यार का एहसास होगा।

🪶 उपाय :- घर में एक्वेरियम स्थापित करके मछलियों को चारा खिलाने से धन वृद्धि होगी।

 

✍🏼 *नोट : हमारे द्वारा भेजी गई राशिफल में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ भिन्नता हो सकती है। पूरी जानकारी के लिए किसी पंडित जी या ज्योतिषी से मिल सकते हैं।

_________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________________

02 सितंबर 2024 : को आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि और सोमवार का दिन है। अमावस्या तिथि सोमार को पूरा दिन, पूरी रात पार कर के मंगलवार सुबह 7 बजकर 26 मिनट तक रहेगी। 2 सितंबर को शाम 6 बजकर 20 मिनट तक शिव योग रहेगा। साथ ही सोमवार रात 12 बजकर 20 मिनट तक मघा नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 2 सितंबर को कुशोत्पाटिनी अमावस्या है। आइए जानते हैं आचार्य श्री गोपी राम से राशि अनुसार कैसे रहेगा आपका आज का दिन और किन उपाय से बेहतर बना सकते हैं आज का दिन।

 

🐑 मेष राशि : सरकारी नौकरी में पदोन्नति होगी. राजनीति में विरोधी परास्त होंगे. व्यापार में नए सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी पुराने मुकदमे से छुटकारा मिलेगा. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी. विदेश सेवा एवं आयात निर्यात में संलग्न लोगों को यकायक बड़ी सफलता मिलेगी. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. किसी लंबी दूरी की यात्रा अथवा विदेश यात्रा पर जाने के संकेत में समाचार आएगा. कार्यक्षेत्र में व्यर्थ वाद से बचें. अन्यथा विवाद झगड़े का रूप ले सकता है।

🪶 उपाय :- श्री गणेश जी को धनिया चढ़ाएं।

 

🐂 वृषभ राशि : कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. आप हर स्थिति में अपने कार्य के प्रति सजगता बरतें. रुके हुए कुछ कार्य सिद्ध होने की संभावना है. संयम बनाए रखें. कार्यक्षेत्र के संबंध में जल्दबाजी में कोई बड़ा निर्णय न लें. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में पदोन्नति के योग बनेंगे. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने बॉस से सराहना एवं प्रोत्साहन प्राप्त होगा. उद्योग धंधे में विस्तार की योजना सफल होगी. अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता है. भोग विलास सामिग्रि पर अधिक धन खर्च होगा. नौकरी की तलाश में इधर से उधर भटकना पड़ सकता है. आप नकारात्मक लोगों से बचकर रहे. आप पर कोई जूठा आरोप लगा सकता है।

🪶 उपाय :- आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें।

 

👩‍❤️‍👨 मिथुन राशि : जब तक कार्य पूरा न हो जाए किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ भी सकता है. कार्यक्षेत्र में अपनी भावनाओं को सकारात्मक दिशा प्रदान करें. जीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति में सुधार होगा. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. व्यापार में आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में पदोन्नति होने के योग बनेंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. राजनीति में अपेक्षित जन समर्थन मिलने से आपका प्रभाव बढ़ेगा. विद्यार्थी वर्ग की अध्ययन में अभिरुचि रहेगी. कोर्ट कचहरी की मामले में निर्णय सकारात्मक रहेगा. किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य प्राप्त होगा. दूर देश से किसी प्रियजन का शुभ समाचार मिलेगा।

🪶 उपाय :- अपने नौकरों को वस्त्र भोजन और धन देकर उन्हें प्रसन्न रखें।

 

🦀 कर्क राशि : आपके रुके हुए कुछ कार्य बनने की संभावना रहेगी. किसी के बहकावे में न आए. विरोधियों से सावधानी पूर्वक व्यवहार करें. किसी भी प्रकार के तर्क वितर्क से बचें. अपनी भावनाओं को सही दिशा प्रदान करें. समाज में अपनी मान सम्मान के प्रति जागरूक रहें. कार्य क्षेत्र में धैर्य पूर्वक कार्य करने से लाभ होगा. व्यवसाय में आने वाली बाधाएं कम होगी. क्रोध से बचें. साझेदारी वाले कार्यों में अतिरिक्त सावधानी बरतनी की जरूरत रहेगी. व्यावसायिक मामलों में अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी. सकारात्मक सोच रखें. नौकरी में संलग्न व्यक्तियों को स्थानांतरण हो सकता है. साथ ही महत्वपूर्ण पद एवं मनचाही जगह पर तैनाती हो सकती है।

🪶 उपाय :- देवदास के पत्ते पानी में डालकर स्नान करें।

 

🦁 सिंह राशि : नौकरी में पदोन्नति के योग है. व्यापार में जीवनसाथी का सहयोग, सानिध्य मिलेगा. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को उनके पैकेज बढ़ाने का शुभ समाचार मिलेगा. कोर्ट कचहरी की मामले में सफलता मिलेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की पूरी संभावना है. मजदूर वर्ग को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. विदेशी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे. कला एवं अभिनय के क्षेत्र में उच्च सफलता एवं सम्मान मिलेगा. उद्योग धंधे को शुरू करने की योजना सफल होगी. आपको सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी. भूमि, भवन ,वाहन आदि खरीदने की योजना सफल होगी।

🪶 उपाय :- श्री यंत्र की विधि पूर्वक पूजा करें।

 

👰🏻‍♀ कन्या राशि : नया व्यापार शुरू करना लाभदायक रहेगा. व्यापार में नए सहयोगी बनेंगे. नौकरी में मनचाहा कार्य करने को मिलेगा. किसी प्रियजन के कारण समाज में मान एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. नौकरी में उच्च अधिकारियों से निकटता बढ़ेगी. नवनिर्माण संबंधी कार्य में प्रगति होगी. राजनीति में आपका वर्चस्व स्थापित होगा. खेलकूद प्रतियोगिता में अपेक्षित सफलता मिलने के योग है. नौकरी के लिए दिए गए साक्षात्कार एवं परीक्षा में सफलता मिलेगी. व्यापारिक योजना को गुप्त रूप से अमल में लाए. किसी विरोधी या गुप्त शत्रु को न बताएं. अन्यथा आपकी व्यापारिक योजना बाधित हो सकती है. आध्यात्मिक क्षेत्र में किसी विशिष्ट व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सानिध्य मिलेगा।

🪶 उपाय :- बुजुर्ग असहाय व्यक्तियों की सेवा करें।

 

⚖️ तुला राशि : कार्यक्षेत्र में कोई महत्वपूर्ण कार्य जब तक पूरा ना हो जाए तब तक किसी से उसका खुलासा न करें. अन्यथा कार्य बिगड़ सकता है. अपनी समस्याओं को अधिक न बढ़ने दें. उनके शीघ्र समाधान करने का प्रयास करें. कार्य क्षेत्र में संघर्ष बहुत बढ़ सकता है. समझदारी पूर्वक कार्य करें. व्यर्थ उलझन में न पड़े. व्यवसाय के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को धीमी गति से लाभ होने के योग बनेंगे. ीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. करियर को उच्च मुकाम देने के कई उम्दा अवसर प्राप्त होंगे. निजी व्यवसाय करने वाले लोगों को अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी।

🪶 उपाय :- मयूर के पंख अपने घर में लगाएं।

 

🦂 वृश्चिक राशि : आप अपने महत्वपूर्ण कार्यों के बारे में विरोधी पक्ष को न बताएं. वह आपकी योजनाओं में बाधा डालेंगे. कार्य क्षेत्र में सहयोगी जनों के साथ तालमेल बिठाने की आवश्यकता रहेगी. किसी भी प्रकार से अपनी मन को कार्य में व्यस्त रखने की कोशिश करें. राजनीति में आपकी विरोधी सक्रिय हो सकते हैं. व्यापार में नए सहयोगी धोखा कर सकते हैं. परिवार में व्यर्थ मतभेद हो सकते हैं. किसी महत्वपूर्ण कार्य में विलंब होने से मन खिन्न रहेगा. विदेश यात्रा पर जाने की अभिलाषा पूरी होगी. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बहुत ज्यादा नकारात्मक होने से बचना होगा. व्यापार में आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा. कोर्ट कचहरी के मामले में पैरवी ठीक से करें।

🪶 उपाय :- स्फटिक शिवलिंग का अभिषेक करें और भगवान शिव को बेलपत्र अर्पित करें।

 

🏹 धनु राशि : व्यापार में भाई बहनों से सहयोग प्राप्त होगा. फोर्स से जुड़े लोगों को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. राजनीति में आपके साहस व पराक्रम को देख विरोधी भी सन्न जाएंगे. नौकरी में आपकी कार्यशैली की सराहना होगी. दिन के पूर्वाद्ध में अधिक सकारात्मक सहित समय रहेगा. पहले से सोचे समझे कार्य में सफलता प्राप्त होगी. दिन के उत्तराद में अपेक्षाकृत अधिक संघर्ष बढ़ सकता है. कार्य पूर्ण होने तक उसे सार्वजनिक ना करें. सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी करने वाले लोगों को लाभ प्राप्त होगा. सहकर्मियों की ओर से सहयोग मिलेगा. निजी व्यवसाय की क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपनी नवीन कार्य योजनाओं से धन होने की प्राप्त होने की संभावना रहेगी।

🪶 उपाय :- प्रातः काल उठते ही चीटियों को सूखे मेवों में चीनी शक्कर मिलाकर डालें।

 

🐊 मकर राशि : सोमवती अमावस्या का दिन आपके लिए अधिक शुभ एवं लाभदायक रहेगा. पूर्व में कुछ महत्वपूर्ण कार्य में संघर्ष बना रहेगा. अधिक वाद विवाद वाली स्थिति से बचें. किसी के कहे सुने में न आए. व्यवसाय के क्षेत्र में किए गए कार्यों का लाभ मिलेगा. जीविका क्षेत्र में अतिरिक्त परिश्रम करने से लाभ होगा. मनपसंद भोजन प्राप्त होगा. नौकरी में अपने कार्य की अतिरिक्त और अधिक जिम्मेदारी मिलेगी. राजनीति में कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में न ले. खूब सोच विचार कर लें. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को बॉस से निकटता का लाभ मिलेगा. किसी अधूरे कार्य में सफलता मिलेगी. उद्योग धंधे में विस्तार कर सकते हैं।

🪶 उपाय :- भगवान श्री सत्यनारायण की कथा करें अथवा करवाएं।

 

⚱️ कुम्भ राशि : पारिवारिक दायित्व का भार बढ़ सकता है. अपने सभी संबंधियों के साथ तालमेल बनाकर रखें. व्यर्थ वाद विवाद होने की संभावना है. वाणी पर संयम रखें. जो कुछ भी बोले सोच विचार कर बोले. जब तक कार्य पूरा न हो जाए तब तक उसकी चर्चा न करें. कार्यक्षेत्र में कार्यभार अधिक बढ़ सकता है. आय के साथ खर्च भी उसी अनुपात में होने की संभावना है. कार्यक्षेत्र में कोई विपरीत लिंग साथी झूठा आरोप लगाकर नौकरी से निकलवा सकता है. बेरोजगार लोगों को निराशा हाथ लग सकती है. लेकिन वह निराश न होकर नए जोश एवं उत्साह के साथ अपना प्रयास जारी रखें. आपको सफलता अवश्य मिलेगी. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी।

🪶 उपाय :- सायं काल उगते हुए चंद्रमा को प्रणाम करें. अपनी माता के प्रति श्रद्धा का भाव रखें।

 

🐬 मीन राशि : व्यापार में कुछ विघ्न बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी किसी अन्य को न दें. उस कार्य को स्वयं करने का प्रयास करें. राजनीति में कोई उच्च पदस्थ व्यक्ति सहयोगी सिद्ध होगा. किसी पुराने मुकदमे में निर्णय आपके पक्ष में आने की संकेत मिल रहे हैं. विद्यार्थी वर्ग को अध्ययन में आने वाली बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. नौकरी में अपने अधीनस्थ एवं उच्चाधिकारी से तालमेल बनाने का प्रयास करें. बौद्धिक कार्यों में लोगों को महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी. भूमि,भवन ,वाहन आदि के क्रय विक्रय में लगे लोगों को अचानक महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है. शासन सत्ता में बैठे लोगों को नवीन दायित्व मिल सकते हैं. रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

🪶 उपाय :- पीली सरसों या पीला रुमाल अपने पास रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You may use these HTML tags and attributes: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>

*