भारत के प्रमुख शहरों से संचालित कुछ कम्पनियां कर रहीं है धोखाधड़ी

          नई दिल्ली। केंद्र की सरकार भारत के उद्यमियों, नवउद्यमियों, लघु उद्योग, मध्यम उद्योग व कुटीर उद्योगों के लिए लोगों को उत्साहित कर रही हैं जिससे लोग स्वरोजगार के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार दें । लेकिन वहीं कुछ कंपनियां #B2B सेवायें देने के नाम पर भारत में काम कर रही हैं और ये कम्पनियां पहले ग्राहक से सदस्यता शुल्क के रूप में कुछ राशि लेती हैं, फिर उसके उपरांत उन्हें व्यापार हेतु डील  कराने के नाम पर अच्छे-अच्छे प्रलोभन देते हैं और ग्राहक लोभ के वशीभूत हो उपरोक्‍त कंपनियों को और धन देता है। और, उपरोक्‍त कंपनियों द्वारा यह सिलसिला ठगी का अनवरत चलता रहता है । इतना ही नहीं  कम्पनी के कर्मचारियों को ग्राहक को झांसे में लेने के लिए  टारगेट दिया जाता है और पुरस्‍कार  स्वरुप उपरोक्‍त  कर्मचारियों को बोनस के रूप में कुछ अंश भी मिलता है और आश्‍यचर्य की बात यह कि ये सब उस ठगी द्वारा प्राप्त किये हुए धन से होता है।

      ज्ञात हो कि इस तरह हमारे पास पूरे भारत से #B2B सेवाएं प्रदान करने वाली कई कंपनियों के विरुद्ध ढेरों शिकायतें मिली हैं जो दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई एवं पुणे इत्यादि से संचालित होती हैं। समस्या यह है कि  इन कम्पनियों की  शिकायत करने तुरंत कोई #Police #CBI #ED #SFIO के पास नहीं जाता  है क्योंकि ठगी करने वाली कम्पनियों  के कर्मचारी इतने निपुण हो चुके होते हैं कि वे ग्राहकों को संतुष्टि के झांसे व लुभावने वायदे करते रहते हैं और इतना समय निकाल देते हैं की कोई शिकायत करने का साहस ही नहीं जुटा पाता ।

      हिन्दु एकता आंदोलन पार्टी ने अपने स्तर पर दिल्ली, गुरुग्राम एवं नोएडा से संचालित कुछ कंपनियों की जांच की और यह पाया की करोड़ों रूपये ठगी से अर्जित किये गए धन में से जिसमें  धन का मुख्य हिस्सा कम्पनी के पार्टनर या कम्पनी के मालिक ले जाते हैं और बचा हुआ हिस्सा कर्मचारियों का वेतन व कमीशन के रूप में दिया जाता है। आगे, बाकि  कंपनियों की जांच हो रही है और जल्द ही इस पर खुलाशा किया जाएगा ।

इन सभी ठगी करने वाले कंपनियों के मालिकों, निर्देशकों और कर्मचारियों  पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए जिससे जनता में एक सन्देश जाएगा। जल्द ही #ED से बात करके इन सभी अपराधियों पर धन शोधन (#MoneyLaundering) में लिप्त लोगों की सम्पत्तियाँ जब्त कर अति शीघ्र ही इन्हें जेल भेजा जाएगा।

हिन्दु एकता आंदोलन पार्टी, उत्तर-प्रदेश के अध्यक्ष एवं दिल्ली प्रभारी डॉ संतोष राय ने कहा कि  हमारी पार्टी इस विषय पर पिछले तीन महीनों से जांच करवा रही है व  अपने स्तर पर और बहुत कुछ साक्ष्य भी एकत्रित कर लिया है और शीघ्र ही भारत के गृहमंत्री एवं वित्तमंत्री को इस विषय पर अवगत कराकर कार्यवाही की जायेगी और दोषियों की जमानत भी नहीं होने देंगे।  डॉ राय ने यह भी बताया की यह कार्य कुछ कंपनियों द्वारा पिछले 15 वर्षों से किया जा रहा है और लोग शिकायत भी नहीं करते हैं अतः यह मामला ठगी के साथ साथ धन शोधन अर्थात #MoneyLaundering के तहत भी आता है।

      डॉ संतोष राय ने आगे यह भी कहा है कि यदि अन्य किसी के साथ किसी कम्पनी ने कोई धोखाधड़ी की है तो हमें  सम्पर्क करें और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।

 

Email : sanatanisantoshrai@gmail.com   www.drsantoshrai.in

www.facebook.com/SantoshRaiDr   www.twitter.com/SantoshRaiDr

 

#WebDealIndia #TradeKeyIndia #Dial4Trade #IndiaMart #Weblink #Niswey #SaleTancy #Go4traders #TradeWayIndia #ExportersIndia #OnlineWorldMart #B2B #BusinessOffer #PaymentGateway #PayUMoney #Paytm #HinduEktaAndolanParty #DrSantoshRai #ExportImport #OnlineFraud #ExportBuyers #OnlineBusiness #CyberCrime #EconomicOffence  #CorporateAffairs #MinistryOfHome #MinistryOfFinance #PMO #GOI #CBI #DRI #ED #SFIO