माडलिंग के समय ऐश का लुक कुछ ऐसा था

देखा जाये तो बॉलीवुड के अधिकतर स्टार्स ने अपने करियर की शुरुआत थियेटर और मॉडलिंग से करते  हैं । माडलिंग और थियेटर में शोहरत कमाने के बाद फैशन वर्ल्ड में नाम कमाने के बाद ही कई स्टार्स ने बॉलीवुड में धमाकेदार प्रवेश होता  है। कैटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय आदि ये वो नाम हैं, जिन्होंने पहले फैशन में नाम कमाया ।

ऐश बचपन में आर्किटेक्ट बनने का सपना संजोई थी  । ऐश का झुकाव  बड़े होते-होते मॉडलिंग की तरफ  खिंच गया।  मॉडलिंग का पहला ऑफर उन्हें कैमलिन कंपनी की ओर से मिला था, तब वो 9वीं क्लास में थीं।

 इसके बाद ऐश  कोक, फूजी और पेप्सी के ऐड में काम किया।  मॉडलिंग की तरफ कदम बढ़ा चुकीं ऐश ने 1991 में सुपरमॉडल कॉन्टेस्ट विनर बनी और पूरे दुनिया में नाम कमाया  था। 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद तो उनकी दुनिया ही बदल गई थी। सारी दुनिया ऐश की जैसी दिवानी हो गई ।